Torrent Pharma और IPCA Labs के लिए ब्रोकरेज का बदला मूड, कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी
Torrent Pharma & IPCA Labs Stocks: तिमाही नतीजों के बाद फार्मा सेक्टर के इन दमदार शेयरों पर क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट, यहां जानें.
Torrent Pharma & IPCA Labs Stocks: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए निवेशकों की नजर नए स्टॉक्स और दमदार शेयरों पर रहती है. हर दिन कई ऐसे शेयर होते हैं, जहां खबरों के लिहाज से या फिर नतीजों की वजह से एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर बाजार में अर्निंग का सीजन चल रहा है और लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनियां Torrent Pharma & IPCA Labs ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो फार्मा सेक्टर के इन दोनों शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट देख सकते हैं.
Torrent Pharma में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज फर्म गोल्डमेन सैक्स ने इस शेयर में खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. हालांकि टारगेट प्राइस को 3422 रुपए से घटाकर 3290 रुपए कर दिया है. इसके अलावा नोमुरा ने यहां खरीदारी की राय दी है और 3392 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Credit Suisse समेत इन ब्रोकरेज की है ये राय
ब्रोकरेज कंपनी Credit Suisse ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 3500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में तेजी देखने को मिली है वहीं गाइडेंस भी बढ़ा है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म से रेटिंग को बढ़ाकर होल्ड कर दिया है और टारगेट प्राइस 2535 रुपए से बढ़ाकर 2573 रुपए कर दिया है.
IPCA Labs पर क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट
तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन टारगेट प्राइस 1140 रुपए से घटाकर 1050 रुपए कर दिया है. इसके अलावा नोमुरा ने यहां खरीदारी की राय को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 1194 रुपए से घटाकर 1083 रुपए कर दिया है. वहीं जेफरीज ने भी खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1226 रुपए से घटाकर 1082 रुपए कर दिया है.
Torrent Pharma: कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
बता दें कि Torrent Pharma के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. हालांकि कंपनी को इस तिमाही 118 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है. वहीं आय 2131 करोड़ रुपए रही. वहीं कंपनी ने 23 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)