Brokerage Report on Metro Brands: शेयर बाजार में रिटेल निवेशकों की नजर बाजार के बिग बुल्स के पोर्टफोलियो पर रहती है. ऐसे में राकेश झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया या डॉली खन्ना समेत अलग-अलग दिग्गज निवेशकों ने कहां-कहां पैसा लगाया है, ये निवेशकों के लिए जानना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट ने जूते बनाने वाली कंपनी को चुना है और खास बात ये है कि इस शेयर में बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी पैसा लगाया हुआ है. ये स्टॉक है मेट्रो ब्रान्ड्स और इस पर ब्रोकरेज रिपोर्ट ने खरीदारी की सलाह दी है. 

Metro Brands में क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि ये देश की सबसे बड़ी फुटवियर स्पेशियलिटी रिटेलर्स में से एक है. ब्रोकरेज कंपनी ने यहां खरीदारी की राय दी है और 588 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर मेट्रो ब्रान्ड्स के शेयर का भाव 578 रुपए देखा गया है और ब्रोकरेज ने यहां 700 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. अगर निवेशक इस शेयर में पैसा लगाते हैं कि आने वाले दिनों में निवेशकों को 21 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

Metro Brands में क्यों लगाएं पैसा

ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि ये कंपनी अपने फाइनेंशियल डिसिपिलिन और बैलेंस शीट को स्ट्रॉन्ग करने पर फोकस कर रही है. कंपनी की सेल्स और ग्रॉस मार्जिन में सुधार आया है. कंपनी के पास 624 स्टोर्स हैं और अगले 3 साल में ये कंपनी 260 स्टोर और खोलने की योजना बना रही है. 

राकेश झुनझुनवाला की भी है हिस्सेदारी

बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी इस शेयर में पैसा लगाया हुआ है. राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 26,102,394 शेयर हैं, जिनकी वर्थ 1510.2 करोड़ रुपए की है. मार्च 2022 की तिमाही की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी की 9.6 फीसदी की हिस्सेदारी है.