पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच कमाई कराएंगे IOC, HPCL, ONGC जैसे शेयर, ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल पर लगाएं दांव
Brokerage on OMCs Shares: कई दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने IOC, HPCL, ONGC और रिलायंस इंडस्ट्री जैसे शेयरों पर अपनी लेटेस्ट कॉल दी है.
Brokerage on OMCs Shares: तेल कपनियां आखिरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ा रही हैं. पिछले 2 दिन तेल कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. यानी कि पिछले 2 दिनों में तेल की कीमतों में 1.60 रुपए का इजाफा हुआ है. ऐसे में कई ब्रोकरेज कंपनियां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर बुलिश हैं और इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. कई दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने IOC, HPCL, ONGC और रिलायंस इंडस्ट्री जैसे शेयरों पर अपनी लेटेस्ट कॉल दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं या फिर आप अपने पोर्टफोलियो में इन शेयरों को जोड़ना चाहते हैं तो पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें.
CITI और Morgan Stanley की निवेशकों को सलाह
ब्रोकरेज कंपनी सिटी का कहना है कि आखिरकार कंपनियों ने तेल की कीमतों को बढ़ाना शुरू कर दिया है. कंपनी का मानना है कि ये कदम तेल कंपनियों के लिए काफी पॉजिटिव हो सकता है. इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए बढ़ोतरी से भी पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा.
वीडियो में जानें इन कंपनियों के शेयर पर ब्रोकरेज ने क्या दिए टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)