NTPC और Shree Cement में नतीजों के बाद क्या करें निवेशक, खरीदें, बेचें या करें होल्ड
NTPC & Shree Cement Stock: अगर आपके भी पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं तो आप यहां पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें और बाद में अपनी आगे की रणनीति बना सकते हैं.
NTPC & Shree Cement Stock: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजार में लिस्टेड कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही के अपने दमदार नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में सीमेंट सेक्टर की दमदार कंपनी श्री सीमेंट और पावर सेक्टर की सॉलिड कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए. नतीजों के बाद पावर सेक्टर में तो बूम देखने को मिला. वहीं एनटीपीसी ने ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए. वहीं सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. कंपनी के मुनाफे में तो बढ़ोतरी थी लेकिन मार्जिन और आय में गिरावट देखने को मिली है. अगर आपके भी पोर्टफोलियो में ये शेयर हैं तो आप यहां पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें और बाद में अपनी आगे की रणनीति बना सकते हैं. नतीजों के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इन दोनों शेयरों पर अपनी राय दी है.
NTPC पर क्या है ब्रोकरेज की राय
CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां 180 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 186 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हालांकि टारगेट प्राइस को 148 रुपए से बढ़ाकर 156 रुपए कर दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 165 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Shree Cement में क्या करें निवेशक
नतीजों के बाद श्री सीमेंट में भी ब्रोकरेज कंपनियों ने अपनी राय दी है. CLSA ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि 22600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, चौथी तिमाही में रेवेन्यू, एबिट उम्मीद से कम रहे हैं.
इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है. वहीं 22890 रुपए के टारगेट प्राइस को घटाकर 22600 रुपए कर दिया है. जेफरीज ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. वहीं 23000 रुपए से टारगेट प्राइस को घटाकर 20000 रुपए कर दिया है.
कैसे रहे दोनों कंपनियों के तिमाही नतीजे?
Shree Cement के नतीजे कमजोर आते दिखाई दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी है लेकिन आय में अनुमान के मुताबिक कमी देखने को मिली है. कंपनी के मार्जिन में भी गिरावट है. इसके अलावा कंपनी ने 45 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा जुबैर अहमद को 5 साल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है. वहीं NTPC के नतीजे अनुमान से बेहतर आए हैं. कंपनी के मुनाफे में 25 फीसदी की तेजी और आय में 24 फीसदी का उछाल देखा गया है. इसके अलावा मार्जिन भी बढ़े हैं. कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)