L&T: कमजोर नतीजों के बाद भी शेयर में खरीदारी की राय, निवेशकों को मिल सकता है 45% रिटर्न
L&T Stock: अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप किसी दमदार शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं.
L&T Stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी L&T ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी ने जनवरी-मार्च वाली तिमाही नतीजों का ऐलान किया. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, कंपनी ने कमजोर नतीजे पेश किए हैं. हालांकि कंपनी ने 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर अपनी राय दी है और निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी बताई है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप किसी दमदार शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. पैसा लगाने या खरीदारी करने से पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें.
L&T पर क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट
Morgan Stanley ने L&T के तिमाही नतीजों के बाद इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को 2094 रुपए से घटाकर 1848 रुपए कर दिया है. कमोडिटी के बाद भी 9.5 फीसदी का कोर मार्जिन गाइडेंस रहा. कंपनी के अगले 5 साल के स्ट्रैटेजिक प्लान बेहतर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इन ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय
इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. हालांकि निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को 2525 रुपए से घटाकर 2215 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी के चौथी तिमाही का रेवेन्यू-एबिटडा अनुमान से नीचे है. वहीं FY23E-25E EPS 4-7 फीसदी कम है.
वहीं बैंक ऑफ अमेरिका ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. निवेशकों को यहां 1806 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक L&T के लिए हैदराबाद मेट्रो डी रिस्किंग पॉजिटिव फैक्टर है.
L&T: कैसे रहे तिमाही नतीजे
बता दें कि कंपनी अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. कंपनी का रेवेन्यू 52,850.7 करोड़ रुपए और यहां 10% की तेजी देखने को मिली. हालांकि ये तेजी ज़ी बिजनेस के अनुमान के मुताबिक कम है. इसके अलावा EBITDA 6,520.5 करोड़ रुपए रहा और यहां 2.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा मार्जिन 12.3 फीसदी रहा. वहीं मुनाफा 3,620.7 करोड़ रुपए और यहां 10% की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी ने 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)