L&T: स्टॉक पर असर डालेंगे ऑर्डर मूवमेंट और क्रूड के भाव, ब्रोकरेज का दांव, 26% उछल सकता है शेयर
Brokerage Report on L&T: ब्रोकरेज कंपनियों ने L&T के शेयर पर रिपोर्ट जारी की है और 26 फीसदी तक रिटर्न कमाने के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है.
Brokerage Report on L&T: शेयर बाजार में ग्लोबल बाजारों की सुस्ती का संकेत देखने को मिला है. ग्लोबल बाजारों में सुस्ती की वजह से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाए और कहां निवेशकों का पैसा बन सकता है. इसके लिए ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट आपके बड़े काम आ सकती हैं. इसी सिलसिले में ब्रोकरेज कंपनियों ने L&T के शेयर पर रिपोर्ट जारी की है और 26 फीसदी तक रिटर्न कमाने के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि क्रू़ड ऑयल (Crude Oil) के भाव से इस शेयर पर असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा ऑर्डर मूवमेंट और क्रूड के भाव का असर शेयर पर देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Nomura ने शेयर पर दी ये राय
ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस पर 1995 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि अगर क्रूड की कीमतें 80-100 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहती हैं कैपेक्स लेवल सस्टेन कर सकता है.
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के ऑर्डर मोमेंटम में मजबूत देखने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं कंपनी का अनुमान है कि सरकारी के कैपेक्स मोमेंट में मजबूत सुधार आ सकता है, जिससे शेयर का भाव तेजी दिखा सकता है.
26% रिटर्न दे सकता है ये शेयर
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1848 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
L&T: कैसे रहे तिमाही नतीजे
बता दें कि कंपनी अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. कंपनी का रेवेन्यू 52,850.7 करोड़ रुपए और यहां 10% की तेजी देखने को मिली. हालांकि ये तेजी ज़ी बिजनेस के अनुमान के मुताबिक कम है. इसके अलावा EBITDA 6,520.5 करोड़ रुपए रहा और यहां 2.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा मार्जिन 12.3 फीसदी रहा. वहीं मुनाफा 3,620.7 करोड़ रुपए और यहां 10% की तेजी दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी ने 22 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)