Kotak Mahindra Bank & IndusInd Bank: शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर होने जरूरी है, जो निवेशकों को दमदार रिटर्न दें. ऐसे में रिटेल निवेशकों की नजर ब्रोकरेज रिपोर्ट और मार्केट एक्सपर्ट की रडार पर रहे शेयरों पर रहती है. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार (5 जुलाई) के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है और दोनों ही इंडेक्स दमदार तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज जिन शेयरों पर ब्रोकरेज रिपोर्ट ने पैसा लगाने की सलाह दी है, वो है कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक. बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दोनों बैंकों पर 1-1 करोड़ रुपए की मॉनिटरी पेनाल्टी लगाई थी, जिसके बाद आज ब्रोकरेज कंपनियों ने आज अपना नजरिया पेश किया है. 

Kotak Mahindra Bank पर क्या है राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1860 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने यहां न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. यहां निवेशकों को 10-20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IndusInd Bank: क्या करें शेयरहोल्डर्स

ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने इस बैंक शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1135 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस टारगेट के साथ खरीदारी करने पर निवेशकों को यहां 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

दोनों बैंकों पर आरबीआई ने लगाया था जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने दोनों बैंकों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने सोमवार को बताया कि उसने रेगुलेटरी कम्प्लायंस में कमियों के चलते कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) पर लगभग 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. 

कोटक महिंद्रा बैंक पर 'द डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड स्कीम, 2014' से संबंधित कुछ मानदंडों के उल्लंघन और कस्टमर प्रोटेक्शन, बैंकिंग ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों की अनदेखी के चलते लगभग 1.05 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक पर 'नो योर कस्टमर' (KYC) के कुछ नियमों का पालन नहीं करने के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)