Interglobe Aviation: कमजोर नतीजों के बाद क्या उड़ान भरेगा ये शेयर, जानिए ब्रोकरेज की लेटेस्ट रिपोर्ट
Interglobe Aviation: पिछली तिमाही कंपनी को मुनाफा हुआ था लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही कंपनी को घाटा हुआ है. इसलिए ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लेना जरूरी है.
Interglobe Aviation: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही है. हाल ही में एविएशन सेक्टर की दमदार कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) ने अपने नतीजे पेश किए. हालांकि कंपनी ने ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. मार्च तिमाही के नतीजों के मुताबिक, कंपनी को इस तिमाही आय में 13.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं कंपनी के मार्जिन में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा पिछली तिमाही कंपनी को मुनाफा हुआ था लेकिन पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही कंपनी को घाटा हुआ है.
नतीजों के बाद ब्रोकरेज रिपोर्ट
मार्च तिमाही के नतीजे पेश करने के बाद इंडिगो (Indigo) के शेयर पर कई ब्रोकरेज रिपोर्ट ने अलग-अलग राय दी है और निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी बताई है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें और अपनी आगे की रणनीति बनाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्रोकरेज फर्म Credit Suisse ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को 2500 रुपए से काटकर 2200 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी के यील्ड स्ट्रॉन्ग है. वहीं जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर न्यूट्रल से रेटिंग को बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है. हालांकि टारगेट प्राइस 1825 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 1681 करोड़ रुपए का नेट लॉस पेश किया है. ओमीक्रॉन, फ्यूल की कीमत में तेजी और रुपए में कमजोरी की वजह से कंपनी पर असर पड़ा और इस तिमाही कंपनी को घाटा हुआ है. वहीं इस तिमाही कंपनी की आय 8020 करोड़ रुपए रही और यहां 28.9 फीसदी का उछाल देखा गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)