India Hotels: बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के शेयर पर रिटेल निवेशकों की नजर रहती है. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के शेयर पर ब्रोकरेज रिपोर्ट मोतीलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी लेटेस्ट कॉल दी है. बाजार में वॉलैटेलिटी के बीच अगर आप भी दमदार शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ब्रोकरेज रिपोर्ट के आधार पर इंडियन होटल्स के शेयर में स्ट्रैटेजी बना सकते है. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किस शेयर में पैसा लगाएं या किस शेयर पर भरोसा करें, ये निवेशकों के लिए जानना जरूरी हो जाता है. ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल और ICICI सिक्योरिटीज ने इंडियन होटल्स पर नया टारगेट दिया है और पैसा लगाने की सलाह दी है. बता दें कि कंपनी ने एनुअल रिपोर्ट जारी की है, जिसमें अपने बिजनेस आउटलुक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 

Indian Hotels की क्या है आगे की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी ICICI डायरेक्ट ने वित्त वर्ष 2022 की एनुअल रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने AHVAAN 2025 स्ट्रैटेजी के कई तरह के प्लान को लॉन्च किया है. ये स्ट्रैटेजी मुख्य तौर पर 4 मुद्दों पर फोकस है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इस स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी 300 से ज्यादा होटल खोलने का लक्ष्य पूरा करेगी. इसके अलावा EBITDA मार्जिन को बढ़ाने पर भी कंपनी का फोकस है. वहीं स्वामित्व/लीज और मैनेजमेंट रूम के बीच 50:50 रेश्यो का होना और चौथा नेट कैश बैलेंस शीट बनाना. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ICICI सिक्योरिटीज ने क्या दी सलाह

ब्रोकरेज कंपनी ICICI सिक्योरिटीज ने यहां खरीदारी की सलाह दी है लेकिन टारगेट प्राइस में बदलाव किया है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस को 292 रुपए से बढ़ाकर 284 रुपए कर दिया है. 

Motilal Oswal की क्या है राय

ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और 278 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक इस शेयर में पैसा लगाने पर निवेशकों को 30 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

राकेश झुनझुनवाला का भी है निवेश

BSE पर मौजूद मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इंडियन होटल्‍स में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास कंपनी की 1.11 फीसदी (1,57,29,200 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी रही. वहीं, दिसंबर 2021 तिमाही तक राकेश झुनझुनवाला के पास इंडिया होटल्स के 1,42,79,200 शेयर या 1.08 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस तरह, बिग बुल ने जनवरी-मार्च तिमाही में इंडिया होटल्स कंपनी लिमिटेड के 14.50 लाख शेयर खरीदे हैं.

दूसरी ओर, राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पास मार्च 2022 तिमाही तक इंडियन होटल्स में हिस्‍सेदारी 1.01 फीसदी (1,42,87,765 इक्विटी शेयर) रही. दिसंबर 2021 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 1.08 फीसदी हिस्सेदारी थी. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की मार्च 2022 तिमाही में इंडियन होटल्स में संयुक्त हिस्सेदारी 2.12 फीसदी रही. दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी में दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 2.16 फीसदी थी. इस तरह, राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की होल्डिंग 0.04 फीसदी कम हुई है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)