Brokerage Reports on Stocks: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां शेयरों में खरीदारी और बिकवाली यानी ट्रेडिंग होती है. शेयर बाजार में लिस्टेड (Share Market) कंपनियों से संबंधित खबरों की वजह है ब्रोकरेज फर्म उन पर अपनी राय देती है. मौजूदा समय में शेयर बाजार में तिमाही नतीजे जारी करने का दौर है. जैसे कंपनियां दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे (Q3 Results) शेयर कर रही हैं, ठीक बाद ब्रोकरेज कंपनियां अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी करती हैं, जिनके आधार पर निवेशकों को खरीदारी या बिकवाली करने की सलाह दी जाती है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाते हैं और ब्रोकरेज कंपनियों की नई कॉल्स का इंतजार कर रहे हैं तो यहां एक बार नजर डाल लें. अगर आपके पोर्टफोलियो में HDFC, Eicher Motors और IndusInd Bank हैं तो यहां जानिए कि ब्रोकरेज कंपनियों ने इन शेयरों पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट क्या दी है. 

HDFC पर ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने एचडीएफसी पर रिपोर्ट जारी करते हुए रेटिंग को बढ़ाया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट CLSA ने HDFC पर Outperform की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3050 रुपए तय किया है. वहीं Macquarie ने Outperform की रेटिंग बरकरार रखी है. वहीं 2960 रुपए टारगेट प्राइस तय किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Eicher Motors पर ब्रोकरेज की राय

तिमाही नतीजों के बाद आयशर मोटर्स पर ब्रोकरेज फर्म CSLA ने खरीदारी की राय दी है. कंपनी ने खरीदारी के लिए 3330 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि रॉयस एनफील्ड के नतीजे उम्मीद के कमजोर रहे लेकिन वॉल्यूम आउटलुक मजबूत है. आने वाले दिनों में कंपनी का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर कोई खास प्लान नहीं है. 

IndusInd Bank पर ब्रोकरेज की राय

Morgan Stanley ने इंडस्इंड बैंक पर ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1350 रुपए तय किया है. इसके अलावा Macquarie ने Outperform की राय दी है और टारगेट प्राइस (1135) में कोई बदलाव नहीं किया है.