Eicher Motors: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, बढ़ाया टारगेट प्राइस, 26% रिटर्न की उम्मीद
Eicher Motors Stock Price: अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप किसी दमदार शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
Eicher Motors Stock Price: शेयर बाजार (Share Market) में अर्निंग का सीजन चल रहा है और बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी आयशर मोटर्स ने भी जनवरी-मार्च तिमाही के अपने दमदार नतीजे पेश किए. कंपनी ने ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए है. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनियों ने इस दमदार शेयर पर अपनी लेटेस्ट कॉल जारी की है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप किसी दमदार शेयर में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. आइए जानते हैं आयशर मोटर्स के इस शेयर में ब्रोकरेज ने क्या राय दी है और खरीदारी के लिए क्या टारगेट दिया है.
Eicher Motors पर क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने Eicher Motors के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों को 2089 रुपए का टारगेट प्राइस लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक कंपनी की प्राइसिंग स्ट्रॉन्ग है और मांग वापस लौट रही है. वहीं रॉयल एनफील्ड की घरेलू मांग बढ़ी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Eicher Motors में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और यहां निवेशकों को 2727 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2725 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दिया है.
इन ब्रोकरेज ने दी न्यूट्रल की राय
ब्रोकरेज कंपनी नोमुार और जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर न्यूट्रल की राय को बरकरार रखने की सलाह दी है. नोमुरा ने इस शेयर पर 2744 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है तो वहीं जेपी मॉर्गन ने 2635 रुपए से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
बता दें कि कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू 3193 करोड़ रुपए रहा और यहां 8.6% की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा EBITDA 757 करोड़ रुपए रहा और यहां 19.4% की तेजी रही. वहीं मार्जिन 23.7% रहा. PAT 610 करोड़ रुपए रहा और यहां 16% की तेजी देखने को मिली और कंपनी ने 21 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)