Delhivery: शेयर बाजार में हाल ही में सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी ने डिस्काउंट के साथ एंट्री मारी थी. कंपनी ने अपना आईपीओ (IPO) जारी किया था और डिस्काउंट के साथ बाजार में अपने शेयर लिस्ट कराए थे. उस दौरान जिन निवेशकों ने इस शेयर में पैसा लगाया था, उनको ब्रोकरेज की लेटेस्ट रिपोर्ट जान लेनी जरूरी है. ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस ने इस शेयर में लेटेस्ट रेटिंग दी है और बताया है कि निवेशकों की अगली स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए. बता दें कि इस शेयर पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी थी. ऐसे में अगर आपने भी लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर में पैसा लगाया है और आपको आगे की स्ट्रैटेजी बनानी है तो पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें. 

Delhivery पर ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सूईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को दिया है और टारगेट प्राइस 675 रुपए दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो इस शेयर में पैसा लगाने पर निवेशकों को 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फेवरेवल इंडस्ट्री स्ट्रक्चर की वजह से कंपनी के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. वहीं ई -कॉमर्स वॉल्यूम्स की स्ट्रक्चरल ग्रोथ देखने को मिली है, जो कि 30 फीसदी रही. कंपनी का पार्सल वॉल्यूम वित्त वर्ष 21-22 में डबल हुआ है. FY22-25 में रेवेन्यू CAGR के 29 फीसदी होने की उम्मीद जताई गई है.  

हाल ही में कंपनी की हुई थी लिस्टिंग

डेल्हीवरी आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग हो गई है. हालांकि कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market) में सुस्त लिस्टिंग की. BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये इश्यू 493 रुपए के साथ लिस्ट हुआ वहीं एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 495 रुपए के साथ लिस्ट हुआ. बता दें कि इस इश्यू का प्राइस बैंड 487 रुपए तय किया गया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये स्टॉक 6 रुपए प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ तो वहीं एनएसई पर 8 रुपए प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. ऐसे में ये इश्यू अपने प्राइस बैंड से 1.64 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. 

11-13 मई के लिए खुला था आईपीओ

बता दें कि ये आईपीओ 11-13 मई के लिए खुला था और 13 मई यानी अपने इश्यू के आखिरी दिन ये आईपीओ पूरा भरा था. इस इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 2.66 गुना भरा था. जबकि रिटेल इंवेस्टर्स 57 फीसदी तक भरा था. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स 30 फीसदी भरा था. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)