Delhivery, Power Grid, Maruti के शेयर में बनेगा पैसा! 82% तक के अपसाइड के लिए लगा सकते हैं दांव
Brokerage Report on Stocks: ब्रोकरेज रिपोर्ट ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अलग-अलग शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन शेयरों की लिस्ट में Delhivery, Power Grid और Maruti जैसे शेयर हैं.
Brokerage Report on Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त ओपनिंग की. हालांकि बाद में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में ब्रोकरेज रिपोर्ट ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अलग-अलग शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन शेयरों की लिस्ट में Delhivery, Power Grid और Maruti जैसे शेयर हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप नए और दमदार शेयरों में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शेयरों पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट देख सकते हैं और आगे की स्ट्रैटेजी बना सकती है.
Delhivery पर क्या है ब्रोकरेज की रिपोर्ट
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर Equalweight को एनीशिएट किया है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर 540 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि ये देश की सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ करने वाली लॉजिस्टिक कंपनी है. वित्त वर्ष 22 में एडजेस्टेड एबिटडा मार्जिन पॉजिटिव हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Power Grid में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 241 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस टारगेट के मुताबिक, निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी के डिविडेंड यील्ड में तेजी देखने को मिली है.
Maruti के शेयर पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि टारगेट प्राइस को 7200 रुपए से बढ़ाकर 8200 रुपए कर दिया है. रूरल इंडिया में मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली और सीएनजी भी दूसरा रिस्क बना हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)