Brokerage Report on Bank Shares: शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैंक शेयरों में दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनी Macquarie ने बैंक शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में HDFC Bank, ICICI Bank, SBI, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Baroda और IndusInd Bank हैं तो यहां पहले जान लें कि ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी इन शेयरों पर आगे की क्या राय दे रही है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर नहीं है तो ब्रोकरेज रिपोर्ट के आधार पर आगे की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं. 

बैंक शेयरों पर ब्रोकरेज ने बढ़ाई रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी Macquarie ने बैंकिंग शेयरों पर अपनी लेटेस्ट रेटिंग को बढ़ाया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में HDFC Bank, ICICI Bank, SBI, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Bank of Baroda और IndusInd Bank हैं तो यहां जान लीजिए कि कंपनियों ने यहां खरीदारी के लिए क्या टारगेट दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HDFC Bank 

Macquarie ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म (Outperform) रेटिंग को बरकरार रखा है. कंपनी ने यहां खरीदारी के लिए 2005 रुपए का टारगेट दिया है. इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1386.15 है. इस टारगेट प्राइस पर अगर निवेशक पैसा लगाएंगे तो उन्हें 44 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

ICICI Bank 

ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां खरीदारी के लिए 1000 रुपए क टारगेट प्राइस दिया है. इस बैंक शेयर का करंट प्राइस 708.75 रुपए है और निवेशक को यहां पैसा लगाने पर 41 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

SBI

यहां भी ब्रोकरेज फर्म ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और खरीदारी के लिए 665 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 469.50 है और यहां खरीदारी करने पर निवेशक को 41 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

Axis Bank 

यहां ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. खरीदारी के लिए कंपनी ने 790 रुपए का टारगेट प्राइस दिया हुआ है. मौजूदा समय में इस शेयर का करंट प्राइस 750 रुपए है. 

Kotak Mahindra Bank

ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने कोटक महिंद्रा बैंक में न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां कंपनी ने 1860 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1806 रुपए है. 

Bank of Baroda

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले जान लें कि ब्रोकरेज कंपनी ने यहां अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां ब्रोकरेज कंपनी ने टारगेट प्राइस 54 रुपए दिया है लेकिन ये शेयर अभी 100 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

IndusInd Bank

यहां ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. खरीदारी के लिए कंपनी ने यहां 1135 रुपए का टारगेट दिया हुआ है और मौजूदा समय में इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 906 रुपए है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)