Bajaj Auto: बायबैक को लेकर टली बोर्ड की बैठक, अब क्या है ब्रोकरेज की राय, जानिए लेटेस्ट रिपोर्ट
Bajaj Auto: आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो बजाज ऑटो में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो आपको ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लेनी चाहिए.
Bajaj Auto: ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी बजाज ऑटो हाल ही में शेयर बायबैक (Stock buyback) का ऐलान करने वाली थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से कंपनी ने बायबैक का ऐलान नहीं किया. अब इसके बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो बजाज ऑटो में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को लेकर जानकारी जारी की और बताया कि कंपनी को जो अतिरिक्त लाभ हुआ है, वो शेयरहोल्डर्स को जरूर दिया जाएगा. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो आपको ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लेनी चाहिए. ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी बताई है.
Bajaj Auto के शेयर में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने यहां निवेशकों को खरीदारी की राय को बरकरार रखने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस दिया है 4461 रुपए का. इसके अलावा क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखने की सलाह दी है और 4030 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
UBS ने दी निवेशकों को ये सलाह
ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को 4000 रुपए से घटाकर 3800 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि कंपनी ने बायबैक के फैसले पर अभी रोक लगा दी है. वहीं कंपनी के वॉल्यूम में मासिक तौर पर कमजोरी देखने को मिली है. इसके अलावा एक्सपोर्ट वॉल्यूम में तेजी देखने को मिली है.
22 साल पहले लाई थी कंपनी बायबैक
बता दें कि इससे पहले बजाज ऑटो कंपनी 22 साल पहले यानी कि 2000 में शेयर बायबैक लेकर आई थी. इस दौरान शेयरहोल्डर्स ने 18 मिलियन इक्विटी शेयरों के बायबैक की मंजूरी दी थी और इस दौरान हर शेयर की कीमत 400 रुपए तय की गई थी.
2008 से देती आ रही डिविडेंड
बता दें कि बजाज ऑटो कंपनी साल 2008 से डिविडेंड पे करती आ रही है. हर साल कंपनी डिविडेंड की राशि बढ़ा देती है. वित्त वर्ष 2008 में कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड का ऐलान किया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 140 रुपए प्रति डिविडेंड का ऐलान किया था.
कैसे रहे कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे
हाल ही में कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. हालांकि मई का सेल्स डाटा अनुमान से कमजोर रहा था. मार्च तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 10 फीसदी ग्रोथ दर्ज की थी. कंपनी को 1332 करोड़ रुपए के मुकाबले 1469 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)