ACC: अनुमान से कमजोर नतीजे पेश करने के बाद ब्रोकरेज का घटा भरोसा, डाउनग्रेड की रेटिंग, जानें नए टारगेट
Brokerage On ACC: कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं और नतीजों के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है.
Brokerage On ACC: शेयर बाजार में अर्निंग का सीजन चल रहा है और बाजार में लिस्टेड कंपनियां अप्रैल से लेकर जून तक के अपने बिजनेस अपडेट को पेश करती हैं. इसी सिलसिले में सीमेंट सेक्टर की दमदार कंपनी ACC ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं और नतीजों के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस कंपनी के शेयर पर रेटिंग और टारगेट प्राइस को घटाया है, लेकिन ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज और सिटी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. नतीजों के बाद शेयरहोल्डर्स को आगे क्या करना चाहिए या फिर नए निवेशकों को इस शेयर पर स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इसके लिए ब्रोकरेज रिपोर्ट काफी मदद कर सकती है.
इन दो ब्रोकरेज कंपनियों ने दी खरीदारी की राय
ब्रोकरेज कंपनी CITI ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है, लेकिन टारगेट प्राइस को 2720 रुपए से घटाकर 2460 रुपए कर दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है, लेकिन इस कंपनी ने भी टारगेट प्राइस घटाया है. कंपनी ने टारगेट प्राइस 2659 रुपए से घटाकर 2565 रुपए कर दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डाउनग्रेड कर 'न्यूट्रल' दी रेटिंग
ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग से डाउनग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने भी टारगेट प्राइस घटाया है और टारगेट प्राइस घटाकर 2110 रुपए कर दिया है. इसके अलावा यूबीएस ने आउटपरफॉर्म से डाउनग्रेड कर न्यूट्रल की रेटिंग दी है और 2286 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
इन 3 ब्रोकरेज कंपनियों की भी जान लें रेटिंग
ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमेन सैक्स ने यहां न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 2200 रुपए से घटाकर 2100 रुपए कर दिया है. कंपनी का कहना है कि फ्यूल के प्राइस ज्यादा होने की वजह से तिमाही में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ.
ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 2300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी की माने तो तिमाही नतीजों में कंपनी की प्रॉफेटेबिलिटी 6 साल में कम रही. एबिटडा कमजोर रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)