Zomato का शेयर पोर्टफोलियो में भरेगा जान, ब्रोकरेज का बढ़ा भरोसा, नए वेंचर के ऐलान के बाद दी राय
Brokerage Report on Zomato: ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर ओवरवेट की रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और खरीदारी की सलाह दी है.
Brokerage Report on Zomato: शेयर बाजार में मौजूदा समय में न्यू टेक कंपनियां काफी फोकस में है. शेयर बाजार में नए निवेशक (New Investors) ने कोरोना के समय एंट्री ली और शेयर बाजार में पैसा लगाना शुरू कर दिया. वहीं न्यू टेक कंपनियां जैसे जोमैटो, नाइका, पेटीएम ने शेयर बाजार में IPO लेकर आए लेकिन निवेशकों से इन कंपनियों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. Zomato ने जब से आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में एंट्री की, तब से लेकर अबतक ये शेयर अपने प्राइस बैंड के लेवल पर पहुंच गया है. बता दें कि जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था और बाद में इस शेयर ने 169.10 तक का लेवल भी छुआ था लेकिन अब ये शेयर 81.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि करेक्शन के बाद भी ब्रोकरेज कंपनियां इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है तो पहले जान लें कि ब्रोकरेज रिपोर्ट इस पर क्या राय दे रहे हैं.
नए वेंचर के ऐलान के बाद बुलिश ब्रोकरेज
बता दें कि जोमैटो ने हाल ही में अपने नए वेंचर Instant का ऐलान किया था. इस वेंचर के जरिए कंपनी ने 10 मिनट में खाना डिलिवर करने का दावा किया है. हालांकि सोशल मीडिया पर जोमैटो के नए वेंचर के ऐलान को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं लेकिन ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर ओवरवेट की रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और खरीदारी की सलाह दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Zomato पर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज
ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन के मुताबिक, जोमैटो एग्जिस्टिंग यूजर्स में फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी, जिसके बाद जोमैटो का बिजनेस 5 गुना बढ़ सकता है. मार्च से कॉरपोरेट लंच ऑर्डर में फिर से जोमैटो की वापसी हो रही है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि कंपनी में मीडियम टर्म मार्जिन देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज कंपनियों की राय
ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और खरीदारी के लिए 130 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं Morgan Stanley ने भी इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और खरीदारी के लिए 135 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी के लिए सलाह दी है लेकिन टारगेट प्राइस को 120 रुपए से घटाकर 100 रुपए कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)