Dabur India Stock: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (6 मई) को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा होगा. लेकिन शेयर बाजार (Share Market) में अर्निंग सीजन चल रहा है और ऐसे में बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में रोजमर्रा के प्रोडक्ट बनाने वाली दमदार कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश किए. कंपनी ने मार्च तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए, जिसके बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस पर पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आपके शेयर बाजार में किसी नए और दमदार शेयर में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो यहां खरीदारी कर सकते हैं. इस शेयर पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और फिलिप कैपिटल ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. 

Dabur India पर क्या है ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में मार्च तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद यहां ब्रोकरेज कंपनियों ने खरीदारी की राय दी है. Phillip Capital ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और निवेशकों को 625 रुपए का टारगेट प्राइस लगाने की सलाह दी है. यहां निवेशकों को इस टारगेट प्राइस के साथ 18 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. कंपनी में मार्च तिमाही के मुताबिक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67 फीसदी से ज्यादा की है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फिलिप कैपिटल का कहना है कि हमने अपने टारगेट मल्टीपल को 55 गुना से घटाकर 50 गुना कर दिया है. इसलिए 625 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी के मुताबिक, कोविड के एक बार संख्या में बढ़ोतरी की वजह से नीयर टर्म बिजनेस आउटलुक थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. 

ICICI सिक्योरिटीज की ये है राय

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर में 680 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. यहां निवेशकों को 26 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज कंपनी ने बताया कि डाबर के फूड और बेवरेजेस सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है लेकिन हेल्थकेयर परफॉर्मेंस में ग्रोथ अच्छी नहीं दिखी. 

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?

डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India) का मार्च, 2022 को खत्म चौथी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 21.98 प्रतिशत घटकर 294.34 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने इससे एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 377.29 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था. डाबर कारोबार के मामले में अब 10,000 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है. 

कंपनी की आय 2021-22 में 10,888.68 करोड़ रुपये पहुंच गई. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी ऑपरेशनल इनकम 7.74 प्रतिशत बढ़कर 2,517.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,336.79 करोड़ रुपये थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)