SBI Cards, ICICI Bank सहित ये शेयर देंगे बंपर रिटर्न, ब्रोकरेज ने लगाया दांव; क्या करेंगे आप?
दिग्गज ब्रोकरेज हाउस अपनी पसंद के शेयरों की ताजा लिस्ट दी है. अगर आप बाजार में नए निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं तो ब्रोकरेज के पसंदीदा स्टॉक पर नजर रख सकते हैं.
Brokerage Top Picks: उतार चढ़ाव वाले बाजार में निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं तो बेहतर है कि ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर नजर डालें. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस एक बार फिर अपनी पसंद के शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें पैसे लगाकर आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी कंपनी पर बकायदा रिसर्च करने के बाद ही उसके स्टॉक को लेकर राय बनाते हैं. रिसर्च में अगर किसी तरह का रिस्क होता है तो वह सामने आ जाता है. ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों में पैसा लगाने का फायदा यह भी है कि उनकी पॉजिटिव राय आने के बाद से उस शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाता है. इन शेयरों में SBI Cards, ICICI Bank, M&M, TCS और Syngene International शामिल हैं.
SBI Cards
SBI Cards में ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने खरीददारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए लक्ष्य 1200 रुपये से बढ़ाकर 1300 रुपये का लक्ष्य दिया है. कल की क्लोजिंग 1108 रुपये पर रही थी. ब्रोकरे का कहना है कि हाई ग्रोथ कारोबार में कंपनी अच्छी पोजिशन पर है. अगले 2 साल में 30 फीसदी की ग्रोथ संभव है. ईपीएस में 2 से 3 फीसदी बढ़त का अनुमान है. क्रेडिट कास्ट कम होने और खर्च कम करने का फायदा मिलेगा.
ICICI Bank
ICICI Bank में मॉर्गन स्टैनले ने खरीददारी की राय देते हुए लक्ष्य 900 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि क्रेडिट कास्ट में गिरावट का फायदा मिलेगा.
M&M
M&M में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए लक्ष्य 635 रुपये दिया है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट की रेटिंग देते हुए लक्ष्य 1064 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस की कमेंट्री मिक्स् है. उनका कहना है कि ट्रैक्टर सेग्मेंट में बिक्री सुस्त रही है, जिससे कुछ दबाव दिख सकता है.
TCS
TCS में ब्रोकरेज हाउस सिटी ने बिकवाली की सलाह दी है. शेयर के लिए 3385 रुपये का लक्ष्य दिया है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि वित्त वर्ष 2022 में कंपनी में डबल डिजिट की ग्रोथ संभव है. लेकिन शेयर का हाई वैल्युएशन चिंता है.
Syngene International
Syngene International में ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने खरीददारी की राय देते हुए लक्ष्य 730 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एपीआई बिजनेस और बॉयोलॉजिकल्स में अच्छी ग्रोथ दिख रही है.