Brokerage Report on HDFC Bank: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक पैसा लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए अच्छे और दमदार शेयरों को चुनना बहुत जरूरी है. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए कई बार कई ब्रोकरेज कंपनियां शेयरों को चुनती हैं और वहां खरीदारी की सलाह देते हैं. इसके अलावा ज़ी बिजनेस पर लगातार मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों को पैसा बनाने के लिए दमदार शेयरों में दांव लगाने की सलाह देते रहते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं या किसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं तो ब्रोकरेज कंपनियों ने बैंक सेक्टर से एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज कंपनियां बैंक सेक्टर के किस शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी के लिए कितना टारगेट दिया है. 

HDFC Bank पर बुलिश हैं ब्रोकरेज फर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है. इस शेयर पर कंपनी ने पैसा लगाने की सलाह दी है और खरीदारी के लिए यहां 2025 रुपए का टारगेट तय किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि HDFC Bank अपने बिजनेस का विस्तारीकरण कर रही है. अगले 3-5 सालों में कमर्शियल और रूरल क्षेत्र में 20 फीसदी कैगर (CAGR) देखने को मिलेगा. कंपनी ने बैंक की विस्तारवाद को देखते हुए इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा Bernstein ने बैंक शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां खरीदारी को बनाए रखने के लिए ब्रोकरेज कंपनी ने 1890 रुपए का टारगेट तय किया है.

मिल सकता है 40 फीसदी तक का रिटर्न

ब्रोकरेज कंपनियों ने HDFC Bank के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और यहां अपसाइड का टारगेट 2025 रुपए तक कि दिया है. ऐसे में इस शेयर में पैसा लगाने पर अगर निवेशक को ये टारगेट अचीव हो जाता है तो करीब 40 फीसदी रिटर्न मिलनी तय है.