Sharekhan on IT Sector: शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन अब खत्म हो चुका है. ऐसे में तिमाही नतीजों के दौरान किन कंपनियों और किन सेक्टरों ने दमदार प्रदर्शन किया और कहां दबाव देखने को मिला, इस पर रिटेल निवेशकों (Retail Investors) की निगाहें रहती हैं. वहीं ब्रोकरेज कंपनियां भी अलग-अलग सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट्स जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान (Sharekhan) ने आईटी सेक्टर (IT Sector) पर अपना रुख जाहिर किया है. शेयरखान ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में आईटी सेक्टर को शामिल किया है और इस सेक्टर पर पॉजिटिव व्यू दिया है. चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने इस सेक्टर पर पॉजिटिव व्यू दिया है और 14 शेयरों दिए हैं, जिनपर खरीदारी की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की सोच रहे हैं तो इन दमदार शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. 

IT सेक्टर पर क्यों बुलिश है शेयरखान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने बताया कि आईटी सर्विस कंपनियों अच्छा रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. वहीं मिड टीयर मार्जिन लचीले रहे. हालांकि इकोनॉमिक ग्रोथ में स्लोडाउन से लोअर टेक स्पेंडिंग को बढ़त मिल सकती है. ब्रोकेरज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आईटी सेक्टर पर हम पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि आईटी सेक्टर में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ विजिविलिटी और शेयरधारकों को ज्यादा कैपिटल रिटर्न मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हालांकि आईटी सेक्टर के मार्जिन पर पड़ा असर

ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2022 की चौथी तिमाही में मार्जिन में गिरावट देखने को मिली थी. ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि टॉप 5 आईटी कंपनी ने 18 फीसदी का रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया था. 

रिपोर्ट में इन शेयरों को ब्रोकरेज ने किया शामिल

Birlasoft - Buy 

Target Price - 470

Coforge - Buy 

Target Price - 5000

Expleo Solutions - Positive 

Target Price - 1680

Expleo Solutions - Positive 

Target Price - 1680

Infosys - Buy 

Target price - 2150

Intellect Design - Buy

Target Price - 900

L&T Infotech - Buy 

Target Price - 6000

L&T Tech - Buy 

Target Price - 5350

Mastek - Buy

Target Price - 3840

Persistent - Buy

Target Price - 5550

Tata Elxsi - Buy

Target Price - 9000

TCS - Buy 

Target Price - 4600

Tech Mahindra - Buy 

Target Price - 1650

Wipro - Hold 

Target Price - 580

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)