Aarti Industries Stock: शेयर बाजार में कई कंपनियां हैं, जिनके शेयर में निवेशक पैसा लगा सकते हैं. लेकिन पैसा लगाने के लिए निवेशकों को चाहिए ऐसे शेयर, जो उनकी मोटी कमाई करा दें. ऐसे में ब्रोकरेज की रडार पर कौन-सा शेयर रहता है, इस पर निवेशकों की पैनी नजर रहती है. आज यानी मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान में ट्रेड करता दिखाई दे रहा है लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जो इस बिकवाली में खरीदे जा सकते हैं. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान (Sharekhan) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. शेयरखान के मुताबिक आने वाले समय के लिए आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में पैसा लगाया जा सकता है. 

Aarti Industries पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी ने आरती इंडस्ट्री पर खरीदारी की राय दी है. हालांकि कंपनी ने इस शेयर पर रेटिंग को डाउनग्रेड किया है. इसके अलावा शेयरखान (Sharekhan) ने इस शेयर पर निवेशकों को 1000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Aarti Industries में क्यों करें खरीदारी

शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये कंपनी स्पेशियलिटी केमिकल बनाती है और यहां निवेशक 1000 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी कर सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए थे. तिमाही नतीजों की माने तो आरती इंडस्ट्रीज का एडजेस्टेड मुनाफा 195 करोड़ रुपए रहा है और यहां 45.6 फीसदी की तेजी साल दर साल देखी गई है. 

अनुमान से अच्छे नतीजे किए पेश

शेयरखान ने बताया कि ये आरती इंडस्ट्रीज ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं. वहीं कंपनी के मार्जिन में तेजी देखने को मिली है. वहीं कंपनी को स्पेशियलिटी केमिकल से रेवेन्यू में 49 फीसदी और फार्मा डिविजन से 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ और कीमतों में तेजी देखी गई है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 19.3 फीसदी रहा, जो कि अनुमान से ऊपर है. 

ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चाइना वन प्लस स्ट्रैटेजी का फायदा आरती इंडस्ट्रीज को मिल सकता है. इसके अलावा कैपेक्स प्लान से अर्निंग्स ग्रोथ को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि नाइट्रिक एसिड की शॉर्टज की वजह से स्पेशियलिटी केमिकल ऑपरेशन्स पर असर पड़ा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)