Brokerage on Titan: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के दमदार शेयरों पर नजर रखते हैं. राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और इन्हें 'बिग बुल' भी कहा जाता है. अगर आप भी राकेश झुनझुनवाला के टॉप स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं तो Titan में खरीदारी कर सकते हैं. टाइटन, टाटा ग्रुप का दमदार शेयर है और ब्रोकरेज फर्म मैक्वायिरी ने इस शेयर पर रेटिंग को बढ़ाया है और खरीदारी के लिए टारगेट दिया है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वैल्यू के लिहाज से ये सबसे बड़ा स्टॉक है. दिसंबर तिमाही में उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.2 फीसदी बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर ली है. अगर आप भी दमदार और सॉलिड शेयर ढूंढ रहे हैं और यहां खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा ग्रुप के इस दमदार शेयर में पैसा लगा सकते हैं. 

Macquarie ने बढ़ाया भरोसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी Macquarie ने टाटा ग्रुप के इस शेयर पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज कंपनी ने यहां 3350 रुपए का टारगेट प्राइस खरीदारी के लिए दिया है. कंपनी का कहना है कि निवेशक इस शेयर को अपनी मार्की लिस्ट (Marquee list) में शामिल कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Titan के शेयर में क्यों करें खरीदारी

ब्रोकरेज कंपनी मैक्वायिरी का कहना है कि इस शेयर में खरीदारी करने से निवेशक को बेनेफिट मिलेगा. डिमांड स्ट्रेंथ पर आउटलुक को देखते हुए ज्यादा अर्निंग्स की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं डायमंड और गोल्ड प्राइस आउटलुक का भी असर शेयर के प्राइस में देखने को मिल सकता है. 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कितने शेयर

दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पास अब Titan Company में 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास 4.9 फीसदी हिस्सेदारी थी. अब उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,250,970 शेयर हैं, जबकि सितंबर तिमाही में उनके पास कंपनी के 43,300,970 शेयर थे. इस लिहाज से उन्होंने 19.50 लाख शेयर पोर्टफोलियो में और जोड़े हैं. मौजूदा समय में उनके पोर्टफोलियो में शमिल कंपनी के शेयरों की वैल्यू 10,672.7 करोड़ है. यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा है. इसके बाद Star Health and Allied Insurance Company है, जिसके शेयरों की वैल्यू 6,292.6 करोड़ है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)