Campus Activewear: शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए ब्रोकरेज कंपनी और मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग शेयरों पर खरीदारी या बिकवाली की सलाह देते हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रहा है और ऐसे में निवेशकों के लिए पैसा बनाना का मौका भी हो सकता है. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिववियर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दर्ज दी है और निवेशकों को आगे की स्ट्रैटेजी को लेकर अपना नजरिया पेश किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या करें निवेशक?

ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और निवेशकों को 370 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो मैन्यूफैक्चरिंग में मजबूती देखने को मिली है और डिस्ट्रीब्यूशन से कंपनी की पोजीशन में सुधार आया है. 

इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी की माने तो कंपनी की क्षमता और रणनीति से डिमांड पर असर पड़ा है. ये कंपनी स्पोर्ट्स और एथलीट फुटवियर में लीडर है. FY21-24C में रेवेन्यू में 3 गुना और EBITDA में 4 गुना ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर का प्रदर्शन

ब्रोकरेज कंपनी की ओर से शेयर पर अपनी राय देने के बाद शेयर के भाव में एक्शन देखने को मिल रहा है. 28 जून के दिन इस शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. हाल ही में कंपनी का आईपीओ आया था और कंपनी के शेयर ने बाजार में कमजोरी के साथ एंट्री की थी. 

कितने भाव पर हुई थी लिस्टिंग

BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 355 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी और यहां निवेशकों को 21.58 फीसदी तक का रिटर्न मिला. इसके अलावा NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 360 रुपए के लेवल पर ये शेयर लिस्ट हुआ और एनएसई पर 23.29% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. बता दें कि कैंपस एक्टिववीयर आईपीओ का इश्यू प्राइस 292 रुपए तय किया गया था.