जेपी मॉर्गन ने भारत को किया 'ओवरवेट', EM पोर्टफोलियो में शामिल किए ये 3 दिग्गज शेयर
JP Morgan upgrades India: ग्लोबल बैंक ने भारत को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' किया है. इस अपग्रेड कई वजहों से किया गया है, जिसमें लोकसभा चुनावों से जुड़ी सकारात्मक माहौल, इमर्जिंग मार्केट्स (EM) नॉमिनल जीडीपी में मजबूत ग्रोथ और बेहतर होता बांड मार्केट शामिल है.
Brokerage firm JP Morgan upgrades India
Brokerage firm JP Morgan upgrades India
JP Morgan upgrades India: इन्वेस्टमेंट बैंकर और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) भारत को अपग्रेड किया है. ग्लोबल बैंक ने भारत को 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'ओवरवेट' किया है. इस अपग्रेड कई वजहों से किया गया है, जिसमें लोकसभा चुनावों से जुड़ी सकारात्मक माहौल, इमर्जिंग मार्केट्स (EM) नॉमिनल जीडीपी में मजबूत ग्रोथ और बेहतर होता बांड मार्केट शामिल है. फर्म का मानना है कि इन फैक्टर्स के चलते रिस्क प्रीमियम में कमी आने की उम्मीद है. इससे पहले Morgan Stanley, CLSA और Nomura भी भारत को अपग्रेड कर चुके हैं.
पोर्टफोलियो में शामिल किए ये 3 दिग्गज शेयर
जेपी मॉर्गन का कहना है, भारत का यह अपग्रेड साइक्लिक और स्ट्रक्चरल दोनों वजहों से है. साइक्लिक फैक्टर्स में नियर टर्म कोरिलेशन और गिरावट में अवसर जैसे कारण हैं, जबकि स्ट्रक्चरल फैक्टर्स में मजबूत नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ, इंफ्रा निवेश, बेहतर बॉन्ड मार्केट जैसी वजहें शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भारत को अपग्रेड करने के साथ-साथ अपने EM मॉडल पोर्टफोलियो में तीन दिग्गज शेयर सन फार्मा (Sun Pharmaceutical), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) शामिल है.
भारत पर लगातार बुलिश हैं ब्रोकरेज
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस भारत पर लगातार बुलिश हैं. जेपी मॉर्गन से पहले हाल ही में मॉर्गन स्टैनली ने अर्थव्यवस्था में सुधार और अर्निंग्स ग्रोथ को देखते हुए भारत को अपग्रेड कर 'ओवरवेट' किया था. जबकि CLSA ने अपना इंडिया पोर्टफोलियो 20 फीसदी बढ़ाया है. इससे पहले सितंबर में नोमुरा ने भारत को अपग्रेड कर ओवरवेट किया था.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
जेपी मॉर्गन ने भारत के अलावा सऊदी को भी प्रीमियम ऑयल प्राइस के चलते अपग्रेड कर ओवरवेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि उसकी योजना ओवरवेट चीन के अलावा सऊदी अरब और भारत को अपना रिस्क बजट एलोकेट करने की योजना है.
09:39 AM IST