क्रेडिट कार्ड का जितना बढ़ेगा बिजनेस, उतना चढ़ेंगे ये शेयर! IDBI Capital ने दी Buy Call, बना लें मुनाफे की स्ट्रैटजी
Brokerage Report on these 12 Stocks: अप्रैल महीन में क्रेडिट कार्ड आउटस्टैडिंग इतनी इसलिए बढ़ी क्योंकि क्रेडिट कार्ड आउटस्टैंडिंग के नंबर्स बढ़े हैं. ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी ने 12 दमदार शेयर चुने हैं.
Brokerage Report on these 12 Stocks: अप्रैल 2022 के महीने में क्रेडिट कार्ड आउटस्टैंडिंग में सुधार देखने को मिला है. अप्रैल के महीने में ये 20.73 फीसदी तक बढ़ा है. मार्च 2022 में क्रेडिट कार्ड आउटस्टैंडिंग 18.66 फीसदी रही थी लेकिन अप्रैल महीने में बढ़कर ये 75.2 मिलियन हो गई है. अप्रैल महीन में क्रेडिट कार्ड आउटस्टैडिंग इतनी इसलिए बढ़ी क्योंकि क्रेडिट कार्ड आउटस्टैंडिंग के नंबर्स बढ़े हैं. इसमें स्मॉल फाइनेंस बैंक से 1404 फीसदी, जबकि प्राइवेट बैंक से 23.5 फीसदी और पब्लिक बैंक से 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. इसके अलावा अप्रैल महीने में ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में भी तेजी देखने को मिली है. वहीं क्रेडिट कार्ड स्पेंड अप्रैल महीने में 78.3% YoY की दर से बढ़कर 1057.62 बिलियन हो गई है.
प्रति कार्ड खर्च कितना रहा?
अप्रैल महीने में प्रति कार्ड खर्च में गिरावट देखने को मिली है और यहां 3.58 फीसदी की गिरावट है. अप्रैल महीने में ये 14070 रुपए रहा जबकि मार्च महीने में प्रति कार्ड खर्च 14595 रुपए था. इसके अलावा प्रति कार्ड ट्रांजैक्शन नंबर बढ़े हैं. यहां 17.2 (साल दर साल) फीसदी की तेजी देखने को मिली है लेकिन (महीने दर महीने) यहां 2.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. क्रेडिट कार्ड के चलन में इतनी तेजी आने के बाद अब ब्रोकरेज कंपनी IDBI Capital ने 12 शेयरों को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे शेयर हैं, जहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं और दमदार मुनाफा कमा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Bank कैटेगरी में किन शेयरों पर दी राय
HDFC Bank - Buy
Target Price - 2020
Axis Bank - BUY
Target Price - 990
DCB Bank - BUY
Target Price - 105
Federal Bank - BUY
Target Price - 120
ICICI Bank - BUY
Target Price - 950
IndusInd Bank - BUY
Target Price - 1300
NBFCs कैटेगरी में इन शेयरों पर रखें नजर
Cholamandalam Inv - HOLD
Targer Price - 720
Manappuram Fin - BUY
Target Price - 150
Muthoot Finance - BUY
Target Price - 1430
HFCs कैटेगरी पर यहां रखें नजर
HDFC - BUY
Target Price - 3140
Repco Home Finance - BUY
Target Price - 210
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)