Brokerage on HAL-BEL: केंद्र सरकार मेक इन इंडिया (Make in India) को बढ़ावा देने के लिए डिफेंस सेक्टर पर खासा जोर डाल रही है. सरकार की नई योजना के मुताबिक, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सैन्य उपकरणों के इंपोर्ट पर बैन लगाया जा रहा है. इसी सिलसिले में इस बैन की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. सरकार ने हाल ही में सैन्य उपकरणों के इंपोर्ट बैन की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. सरकार के इस फैसले के बाद शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर ब्रोकरेज की बाय कॉल आ रही हैं. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड और BEL यानी कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पर बाय की कॉल दी है और यहां टारगेट प्राइस को भी बढ़ाया है. अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं और यहां पैसा लगा सकते हैं. 

CLSA ने दी खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने डिफेंस सेक्टर के इन दोनों शेयर यानी कि HAL और BEL के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. CLSA ने HAL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और यहां टारगेट प्राइस को 1740 से बढ़ाकर 1930 रुपए कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा BEL में भी ब्रोकरेज कंपनी ने खरीदारी की सलाह दी है. यहां भी ब्रोकरेज कंपनी ने टारगेट प्राइस को 260 रुपए से बढ़ाकर 282 रुपए कर दिया गया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर नहीं है तो ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक यहां पैसा लगा सकते हैं. 

क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज फर्म?

ब्रोकरेज कंपनी CLSA के मुताबिक, डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया पर खासा जोर दिया जा रहा है. भारत सरकार ने सैन्य उपकरणों के इंपोर्ट बैन की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसा करने के बाद डिफेंस में अब 80 बिलियन डॉलर के मौके बनेंगे. 

एक्सपर्ट भी दे रहे हैं खरीदारी की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगाड़िया ने कहा कि अगर इस शेयर में गिरावट होती है तो खरीदारी करें और यहां 1680-1700 रुपए तक के अपसाइड के लेवल देखने को मिल सकते हैं. वहीं मार्केट एक्सपर्ट विश्वेश चौहान ने BEL के शेयर पर यहां 300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.