Tech Mahindra Stock: ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी टेक महिंद्रा ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए. कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी दर्ज हुई है और मार्जिन भी तेजी है. हालांकि कंपनी एबिट में गिरावट दर्ज की गई है. टेक महिंद्रा के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी राय दी है और निवेशकों को आगे की रणनीति बताई है. अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार कमाई करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. वैसे शेयर बाजार (share market) में अर्निंग का सीजन चल रहा है और लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. नतीजों के बाद इन शेयरों के भाव में एक्शन देखने को मिलता है और कई बार ऐसे शेयर निवेशकों को दमदार कमाई करा सकते हैं. 

Tech Mahindra में क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर पर ओवरवेट की राय को बरकरार रखा है. हालांकि निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को 1800 रुपए से घटाकर 1650 रुपए कर दिया है. वहीं नोमुरा ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 1890 रुपए से घटाकर 1720 रुपए कर दिया है. इसके अलावा जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की राय दी है और टारगेट प्राइस 1800 रुपए से घटाकर 1650 रुपए कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tech Mahindra: ये है लेटेस्ट रिपोर्ट

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेयर में न्यूट्रल रहने की रेटिंग है. वहीं टारगेट प्राइस 1453 रुपए से घटाकर 1429 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी ने एबिट के मोर्च पर निराश किया है. कंपनी की डिजिटल कैपिबिलिटी कमजोर है, जिससे मार्जिन पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1710 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

खरीदारी और बिकवाली की भी दी सलाह

ब्रोकरेज कंपनी CITI ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. हालांकि टारगेट प्राइस को 1715 रुपए से घटाकर 1400 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक है एबिटडा मार्जिन कमजोर है. वहीं UBS ने इस शेयर में बिकवाली की राय दी है और 1260 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

Tech Mahindra के नतीजे कैसे रहे?

बता दें कि कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए. कंपनी का रेवेन्यू 12116 करोड़ रुपए रहा और यहां 5.8% की तेजी देखने को मिली है. वहीं डॉलर रेवेन्यू 160.8 करोड़ रुपए रहा है और यहां 4.9% की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा EBIT 1604 करोड़ रुपए रहा और यहां 5.5% की गिरावट रही. वहीं मार्जिन 13.2% रहा और मुनाफा 1506 करोड़ रुपए रहा और यहां 10% की तेजी देखने को मिली है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)