Tata Steel Stock: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है और ऐसे में बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने दमदार नतीजे पेश कर रही हैं. हाल ही में टाटा ग्रुप (Tata group) की दमदार कंपनी टाटा स्टील ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए, जो ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक काफी अच्छे रहे. कंपनी ने इस तिमाही दमदार नतीजे पेश किए थे. कंपनी को इस तिमाही 37 फीसदी का इजाफा हुआ था. तिमाही नतीजे पेश करने के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है और अपना भरोसा भी बढ़ाया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप शेयर बाजार में खरीदारी के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने निवेशकों को यहां पैसा लगाने के लिए अलग-अलग टारगेट लगाने की सलाह दी है. 

Tata Steel में क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि निवेशकों के लिए यहां टारगेट प्राइस को 1900 रुपए से बढ़ाकर 1940 रुपए कर दिया है. कंपनी के मुताबिक टाटा स्टील ने लगातार दूसरे साल दमदार नतीजे पेश किए हैं. यूरोप और इंडिया में टाटा स्टील की दमदार पकड़ है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर होल्ड की रेटिंग को बरकरार रखने की सलाह दी है. यहां निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस 1240 रुपए है, जो कि करंट मार्केट प्राइस से भी कम है. कंपनी के मुताबिक टाटा स्टील ने चौथी तिमाही में एबिटडा में गिरावट दर्ज की है. वहीं मैक्वायिरी ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की सलाह दी है और यहां 1582 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

Tata Steel: Q4 के नतीजे कैसे रहे?

टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट मार्च, 2022 को 37 प्रतिशत बढ़कर 9,835.12 करोड़ रुपये हो गया. इनकम बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 7,161.91 करोड़ रुपये रहा था.

टाटा स्टील ने की कुल आय 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 69,615.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह एक साल पहले इसी तिमाही में 50,300.55 करोड़ रुपये थी. वहीं खर्च आलोच्य तिमाही (Quarter under review) में बढ़कर 57,635.79 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 40,102.97 करोड़ रुपये था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)