IGL Stock Price: शेयरहोल्डर्स के लिए शेयर में अब बनेगा पैसा? ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल क्या दे रही हैं इशारा
IGL Stock Price: निवेशकों के पास अगर ये शेयर है तो यहां पहले ब्रोकरेज की लेटेस्ट रिपोर्ट जान लेनी चाहिए. ब्रोकरेज कंपनी CLSA समेत कई दूसरी कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट और नई रेटिंग जारी की है.
IGL Stock Price: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है और बाजार में लिस्टेड कंपनियां मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश कर रही है. वहीं ऑयल एंड गैस सेक्टर की दमदार कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. वहीं ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक IGL ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 17 फीसदी तो आय में साढ़े 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. हालांकि मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं निवेशकों के पास अगर ये शेयर है तो यहां पहले ब्रोकरेज की लेटेस्ट रिपोर्ट जान लेनी चाहिए. ब्रोकरेज कंपनी CLSA समेत कई दूसरी कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट और नई रेटिंग जारी की है.
IGL पर ब्रोकरेज की रिपोर्ट
हाल ही में IGL के शेयर ने जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजों को शेयर किया. अगर आप भी इस शेयर में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट जान लें. ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखने की सलाह दी है और 450 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी Credit Suisse ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 290 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा जेफरीज ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है, हालांकि टारगेट प्राइस को घटाया है. जेफरीज ने कंपनी के शेयर पर 610 रुपए से घटाकर 590 रुपए कर दिया है. वहीं CITI ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 520 रुपए से घटाकर 490 रुपए कर दिया है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?
कंपनी ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की आय में 8.6 फीसदी का उछाल है और ये 2405 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं मुनाफे में 17.2 फीसदी का उछाल देखा गया है और ये 361 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. इसके अलावा कंपनी के मार्जिन में हल्की गिरावट दर्ज की गई है और कामकाजी मुनाफा 6.6 फीसदी बढ़ा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)