Cipla का शेयर दिला सकता है 24% तक का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी 'Buy' रेटिंग, जानें नए टारगेट
Brokerage Report on Cipla: ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और 24 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है.
Brokerage Report on Cipla: फार्मा इंडस्ट्री की दमदार कंपनी सिप्ला (Cipla) पर ब्रोकरेज ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है और ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेयर में और पैसा लगाया जा सकता है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. अगर निवेशक यहां पैसा लगाते हैं तो इस शेयर पर 24 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. हाल ही में कंपनी ने दो पेपटाइड ड्रग्स अमेरिका में फाइल किए हैं और Lanreotide को स्वीकृति मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ये इकोनॉमिक्स के लिहाज से दूसरा ड्रग बन जाएगा. कंपनी के इस अनाउंसमेंट के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं. शेयर बाजार (Share Market) में अगर आप पैसा लगाने की सोच रहे हैं या कोई दमदार स्टॉक खरीदना चाह रहे हैं तो इस शेयर पर ब्रोकरेज की राय के मुताबिक आगे की स्ट्रैटेजी बना सकते हैं.
Cipla के शेयर में क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज फर्म सीटी (Citi) ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1170 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, सिपला ने हाल ही में दो पेपटाइड ड्रग्स अमेरिका में फाइल किए हैं और Lanreotide को स्वीकृति मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि ये इकोनॉमिक्स के लिहाज से दूसरा ड्रग बन जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नोमुरा ने भी दी खरीदारी की राय
सीटी के अलावा ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा (Nomura) ने भी इस शेयर में खरीदारी की राय दी है और 1195 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की माने तो अगर निवेशक इस शेयर में पैसा लगाते हैं तो उन्हें 24 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुईस ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
हाल ही में पेश किए थे तिमाही नतीजे
फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान के कमजोर रहे थे. कंपनी की इनकम में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. एबिटडा 6 फीसदी घटा है. मार्जिन भी 17.3 फीसदी से घटकर 14.2 फीसदी पर आ गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)