Axis Bank के स्टॉक में मिल सकता है बंपर मुनाफा- ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया भरोसा, 44% तक रिटर्न कमाने का मौका
Brokerage on Axis Bank: अधिग्रहण के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने Axis Bank के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों के लिए नए टारगेट्स भी दिए हैं.
Brokerage on Axis Bank: शेयर बाजार में हर दिन किसी ना किसी शेयर पर कोई ट्रिगर होता है, जिसके बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियां उस शेयर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी करती हैं. हाल ही में निजी सेक्टर के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने सिटीग्रुप के क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, कंज्यूमर लोन और संपत्ति प्रबंधन समेत भारत में उपभोक्ता बैंक कारोबार का 12,325 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है. बुधवार को बैंक ने इस बारे में जानकारी दी. इस अधिग्रहण के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने Axis Bank के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों के लिए नए टारगेट्स भी दिए हैं. ब्रोकरेज की कॉल जानने से पहले एक्सिस बैंक और सिटी ग्रुप के बीच हुई डील को समझते हैं.
Axis Bank ने सिटी ग्रुप के साथ किया करार
एक्सिस बैंक ने सिटी ग्रुप के भारतीय कंज्यूमर और वेल्थ बिजनेस का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण के बाद एक्सिस बैंक के पास सिटी बैंक के करीब 30 लाख ग्राहक आ जाएंगे और क्रेडिट कार्ड का पोर्टफोलियो 31 प्रतिशत बढ़ जाएगा. इस ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या फिर यहां निवेशक पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले ब्रोकरेज की लेटेस्ट कॉल जान लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Axis Bank पर क्या कहती हैं ब्रोकरेज कंपनियां
CLSA ने एक्सिस बैंक के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. यहां खरीदारी के लिए 1080 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि सिटी इंडिया के रिटेल बिजनेस का फायदा एक्सिस बैंक को मिलेगा.
इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने यहां ओवरवेट की राय को बरकरार रखा है और यहां खरीदारी के लिए 910 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं जेफरीज (Jefferies ) ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 1040 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
Macquarie और JP Morgan की राय
Macquarie ने एक्सिस बैंक के शेयर पर न्यूट्रल की राय को बरकरार रखा है और 790 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी ने बताया कि ये शेयर FY23 के अनुमानित P/BV से 1.8 गुना ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा JP Morgan ने भी इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 770 रुपए दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)