Zomato का शेयर करेगा पोर्टफोलियो में मुनाफे की डिलिवरी, Stock ऑर्डर करने पर मिल सकता है 77% तक रिटर्न
Zomato Share Brokerage: करेक्शन के बाद भी ग्लोबल ब्रोकरेज रिपोर्ट (Brokerage Report) जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं.
Zomato Share Brokerage: ऑनलाइन फूड डिलिवर करने वाली न्यू टेक कंपनी Zomato लगभग हर समय ब्रोकरेज और निवेशकों के फोकस में रहता है. Zomato ने जब से आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में एंट्री की, तब से लेकर अबतक ये शेयर अपने प्राइस बैंड के लेवल पर पहुंच गया है. बता दें कि जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था और बाद में इस शेयर ने 169.10 तक का लेवल भी छुआ था लेकिन अब ये शेयर 76 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि इतने करेक्शन के बाद भी ग्लोबल ब्रोकरेज रिपोर्ट (Brokerage Report) जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज हाउस जोमैटो पर क्यों बुलिश हैं और वो कौन-से ट्रिगर्स हैं, जिनकी वजह से Zomato पर खरीदारी की राय है.
Zomato पर क्यों बुलिश हैं ब्रोकरेज
जोमैटो पर दो बड़े ट्रिगर्स की वजह से ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर पर बुलिश हैं. पहला ट्रिगर यह है कि कंपनी मुकुंद फूड्स में 16.66 % हिस्सा खरीदने वाली है. बता दें ये डील 5 मिलियन डॉलर की होगी. इसके अलावा कंपनी को Blinkit को 15 करोड़ डॉलर का लोन देने की मंजूरी मिल गई है और सालाना 12 फीसदी की ब्याज दर से लोन देने की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि मौजूदा समय में Zomato का फिलहाल blinkit में 10% हिस्सा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Buy Call: IndusInd Bank, Kotak Bank में क्या करें निवेशक, 30-50% तक के अपसाइड की उम्मीद
HSBC और Morgan Stanley की राय
जोमैटो के शेयर पर HSBC ने होल्ड करने की राय बरकरार रखी है और खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस को 92 रुपए कर दिया है. इसके अलावा Morgan Stanley ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है और 135 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)