Brokerage Report on Stocks: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां निवेशक मोटा कमाने के साथ-साथ भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग भी कर सकते हैं. शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना बहुत जरूरी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में दमदार और अच्छे फंडामेंटल वाले शेयर होंगे तो आप मोटी कमाई आसानी से कर सकते हैं. कई ग्लोबल दिग्गज ब्रोकरेज फर्म IndusInd Bank, Bharti Airtel और Phoenix Mill पर बुलिश हैं और इन शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रही हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी ये तीनों शेयर हैं तो पहले आपको ब्रोकरेज कंपनी से जान लेना चाहिए कि इन शेयरों में आगे क्या स्ट्र्रैटेजी अपनानी चाहिए. यहां खरीदारी कर निवेशकों को 30 से 40 फीसदी तक की रिटर्न मिल सकती है. 

Bharti Airtel पर राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारती एयरटेल के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां खरीदारी के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 915 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी का कहना है कि भारती एयरटेल के वैल्यूएशन और ग्रोथ में अपसाइड की उम्मीद है. वहीं हाल ही के जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद है. 

Phoenix Mill पर नजरिया

ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि यहां खरीदारी करने के लिए टारगेट प्राइस को 1300 रुपए से घटाकर 1174 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद इस शेयर में फरवरी 2022 में रिकवरी देखने को मिली थी. वहीं मार्च 2022 में भी यहां सुधार की गुंजाइश है. 

IndusInd Bank पर ब्रोकरेज बुलिश

ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज (Jefferies) ने इस बैंक शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 1220 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक इस शेयर में पैसा लगाने से निवेशकों को 40 फीसदी तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)