Share Market: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इंट्रा ट्रेडिंग के निवेशकों के लिए पैसा बनाने का मौका है. मार्केट में आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो आपका मोटा मुनाफा भी करा सकते हैं. इसमें बीपीसीएल (BPCL), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), जूबिलेंट लाइफ जैसे खास शेयर हैं. हालांकि कई शेयरों में आज जबररदस्त एक्शन भी देखने को मिल सकते हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए ऐसे ही 20 शेयर निकाले हैं जिनपर आपको फोकस करना है. इंट्रा डे में कुछ शेयर्स में पॉजिटिव सेंटीमेंट रहेगा और कुछ शेयर्स में निगेटिव. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संदीप के शेयर-

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 2200 रुपए

स्टॉप लॉस- 2335 रुपए

2. उज्जीवन (Ujjivan Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 170 रुपए

स्टॉप लॉस- 180 रुपए

3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Fut) -  बेचें

टारगेट प्राइस- 340 रुपए

स्टॉपलॉस- 365 रुपए

कारण - एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस और उज्जीवन के लिए यूबीएस का एक बड़ा डाउनग्रेड आया है.

4. ओएनजीसी (ONGC Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 70 रुपए

स्टॉपलॉस- 75 रुपए

5. ऑयल इंडिया (Oil India Fut)  - बेचें

टारगेट प्राइस- 86 रुपए

स्टॉपलॉस- 92 रुपए

कारण - जिस तरह से क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी गिरावट जारी है, सेंटीमेंट की वजह से ही सही ओएनजीसी और ऑयल इंडिया पर निगेटिव असर देखने को मिलेगा.

6. इन्फोसिस (Infosys Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 621 रुपए

स्टॉपलॉस- 660 रुपए

7. टेक महिंद्रा (Tech mahindra Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 497 रुपए

स्टॉपलॉस- 529 रुपए

कारण - इन्फोसिस के जो नंबर आए हैं उसकी वजह से इसमें गिरावट रहेगी. टेक महिंद्रा के लिए भी फ्यूचर में बिकवाली कर सकते हैं. इसके फ्यूचर आज 500 के लेवल में भी टूट सकते हैं.

8. माइंडट्री (Mindtree Fut)  - बेचें

टारगेट प्राइस- 710 रुपए

स्टॉप लॉस- 753 रुपए

9. जूबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) - खरीदें

टारगेट प्राइस- 352 रुपए

स्टॉपलॉस- 332 रुपए

10. कनोरिया केमिकल्स (Kanoria Chemicals) -  खरीदें

टारगेट प्राइस- 32.9 रुपए

स्टॉपलॉस- 31 रुपए

कारण - जूबिलेंट लाइफ में राकेश झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसकी वजह से हो सकता है कि इसमें तेजी देखने को मिले. इसी तरह कनोरिया केमिकल्स को क्रूड ऑयल की कीमत गिरने का फायदा मिल सकता है.

कुशल के शेयर्स -

1. एचसीएल टेक (HCL Tech Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 457 रुपए

स्टॉप लॉस- 485 रुपए

2. एनआईआईटी टेक (NIIT Tech Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 1050 रुपए

स्टॉप लॉस- 1120 रुपए

3. विप्रो (Wipro Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 175 रुपए

स्टॉप लॉस- 190 रुपए

4. बीपीसीएल (BPCL) - खरीदें

टारगेट प्राइस- 378 रुपए

स्टॉप लॉस- 355 रुपए

कारण - क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट की वजह से बीपीसीएल में तेजी देखने को मिल सकती है. इनका विनिवेश कार्यक्रम भी शुरु हुआ है.

5. अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech cement) - खरीदें

टारगेट प्राइस- 3600 रुपए

स्टॉप लॉस- 3400 रुपए

6. आरआईएल (RIL Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 1207 रुपए

स्टॉप लॉस- 1290 रुपए

7. जूबिलंट फूड (Jubilant Food Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 1450 रुपए

स्टॉप लॉस- 1560 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. टाटा स्टील (TATA STEEL Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 275 रुपए

स्टॉप लॉस- 305 रुपए

9. जेएसपीएल (JPCL Fut)  - बेचें

टारगेट प्राइस- 87 रुपए

स्टॉप लॉस- 95 रुपए

10. टाटा मोटर्स (TATA MOTORS Fut) - बेचें

टारगेट प्राइस- 77 रुपए

स्टॉप लॉस- 85 रुपए.