Brokerage on ONGC: देश की सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के शेयर में आज के ट्रेडिंग सेशन में जोरदार दबाव देखने को मिला है. ONGC के शेयर में आज यानी बुधवार (30 मार्च) के कारोबारी सेशन के दौरान लगभग 5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने OFS के जरिए इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था, जिसके बाद आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. ONGC में सरकार अपनी 1.5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रही है और ये डील 3000 करोड़ रुपए की मानी जा रही है. सरकार की बिक्री पेशकश (ONGC stake sale offer) 30 मार्च को खुलेगी और 31 मार्च को बंद होगी.

7% डिस्काउंट के साथ मिल रहा ऑफर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिक्री पेशकश के लिए मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ओएनजीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार से कहा कि यह मूल्य बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर के बंद भाव 171.05 रुपये के मुकाबले सात प्रतिशत कम है. सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी देश के आधे तेल और गैस का उत्पादन करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शेयर में 5% तक की गिरावट

बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में जोरदार तेजी है लेकिन ONGC के शेयर में काफी दबाव देखने को मिल रहा है. बुधवार के दिन ये शेयर करीब 5 फीसदी तक गिरा है और आज के निचले स्तर यानी कि 162.85 को भी छुआ. बता दें कि OFS के जरिए सरकार की ओर से कंपनी में अपना हिस्सा बेचने की खबर के बाद शेयर में इतना करेक्शन देखने को मिला है. 

ONGC पर ब्रोकरेज की राय

ओएनजीसी के शेयर में करेक्शन और सरकारी हिस्सेदारी बेचने के ऐलान के बाद भी ब्रोकरेज हाउस इस शेयर पर बुलिश हैं और यहां खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज कंपनी Morgan Stanley ने इस शेयर पर OverWeight की रेटिंग दी है और यहां 263 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

इसके अलावा Macquarie ने इस शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है और यहां खरीदारी के लिए 210 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी की राय के मुताबिक, कंपनी के शेयर में पैसा लगाने पर निवेशकों को यहां 54 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)