Blue Jet Healthcare IPO: फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर जल्दी ही अपना आईपीओ (IPO Alert) लेकर आने वाली है. कंपनी ने इसके संबंध में सेबी यानी कि सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को पेपर सौंप दिए हैं. बता दें कि ये कंपनी फार्मा सेक्टर के लिए कच्चा माल बनाती है. सेबी के पास जमा किए पेपर्स के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने अपने शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा करा दिए हैं. सेबी के पास जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित है. कंपनी के प्रवर्तकों अक्षय बंसरीलाल अरोड़ा और शिवम अक्षय अरोड़ा 2,16,83,178 शेयरों की पेशकश करेंगे.

1800-2100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1800 से 2100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार 1,800 करोड़ रुपये से 2,100 करोड़ रुपये के बीच होगा. कंपनी ने सेबी के पास DRHP पेपर्स जमा कर दिए हैं.

कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा 

कंपनी ने पिछले पांच दशक में 40 से अधिक उत्पादों के वाणिज्यिकरण के साथ 100 से अधिक उत्पादों का विकास किया है. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 37 प्रतिशत बढ़कर 683.47 करोड़ रुपये हो गई थी. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 498.93 करोड़ रुपये थी.

इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ भी 34 प्रतिशत बढ़कर 181.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 135.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. 

कर्ज से मुक्त है कंपनी

बता दें कि ये कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. 30 जून 2022 के डाटा के मुताबिक कंपनी के पास को कर्ज नहीं है और ये कंपनी महाराष्ट्र में 3 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स चलाती है. कंपनी की ओर से लाए जा रहे इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं.