शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे, सेंसेक्स 536 अंक टूटा, निफ्टी 11000 के नीचे बंद
मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 536 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया.
शेयर बाजार के लिए सोमवार को दिन ब्लैक डे साबित हुआ. सेंसेक्स में एक बार जोरदार गिरावट देखने को मिली. मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 536 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया. कारोबार में दौरान निफ्टी 10,943.6 तक गिरा और सेंसेक्स ने 36,217 तक फिसला था. अंत में सेंसेक्स 536 अंक यानि 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 36,305 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 176 अंक यानि 1.6 फीसदी गिरकर 10,967.5 के स्तर पर बंद हुआ.
रियल्टी-बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट
रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली दिखी है. बैंक निफ्टी 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 24,925 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ.
मिडकैप-स्मॉलकैप में भारती बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी गिरकर 15,221 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,840 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.7 फीसदी लुढ़क कर 15,334 के स्तर पर बंद हुआ.
इन शेयरों ने बनाया दबाव
कारोबार के दौरान बाजार पर दबाव बनाने का काम इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल ने किया. इन शेयरों में 7.5-4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, TCS, कोल इंडिया, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और NTPC 4.5-0.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.
मिडकैप शेयरों में भी दबाव
मिडकैप शेयरों में सेंट्रल बैंक, IIFL, एडेलवाइज, PNB हाउसिंग और L&T फाइनेंस 17.5-7.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. वहीं, टोरेंट पावर, कंसाई नेरोलैक, इमामी, क्रिसिल और बेयर क्रॉप 2.2-1.25 फीसदी तक उछलकर बंद हुए. स्मॉलकैप शेयरों में अर्शिया, पूर्वांकरा, अजमेरा रियल्टी, मन इंडस्ट्रीज और आईएसजीईसी हैवी 14.7-10.5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए.