BJP की भारी जीत मार्केट को देगी नई रैली! कैसा बन रहा 2024 का सेंटीमेंट, जानिए किन स्टॉक्स में बनेगा पैसा
इक्विटी रिसर्च फर्म्स का मानना है कि विधान सभा चुनाव के नतीजों की ब्रांडिंग 2024 के लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर पर की जा रही है. जहां तक राजनीतिक स्टैबिलिटी की बात है, तो नतीजों से बड़ा कम्फर्ट मिलेगा.
BJP की तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत के साथ हुई जीत को घरेलू शेयर बाजार 2024 का एक बड़ा संकेत मान रहा है. सोमवार (4 दिसंबर) को बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. बाजार की ओर से साफ तौर पर संकेत है कि राजनीतिक स्थिरता और डबल इंजन की सरकारों में पॉलिसी और ग्रोथ को लेकर फैसले और उन पर कार्यान्वयन ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेंगे. इक्विटी रिसर्च फर्म्स का मानना है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों की ब्रांडिंग 2024 के लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर पर की जा रही है. जहां तक राजनीतिक स्टैबिलिटी की बात है, तो नतीजों से बड़ा कम्फर्ट मिलेगा. दूसरी ओर, बाजार के फंडामेंटल्स मजबूत हैं. इनमें BFSI, Industrials, Real Estate, Auto और Consumer Discretionary थीम में शेयर निवेशकों की जेब भरने को तैयार नजर आ रहे हैं.
BJP की दमदार जीत से मजबूत हुआ बाजार मोमेंटम
ब्रोकरज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) का कहना है , जहां तक चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की बात है, BJP ने बहुत ही आराम से तीन राज्य जीत लिये. मध्य प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत से वापसी कर रही है. वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान से BJP ने सत्ता कांग्रेस से छीन ली है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP का प्रदर्शन जारी रहेगा. तीनों राज्यों में BJP और कांग्रेस के बीच मत प्रतिशत का अंतर देखा जाए तो मध्य प्रदेश में 8.2 फीसदी, राजस्थान में 2.2 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 4.2 फीसदी है. तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ BRS को काफी कम अंतर से हराया. इस तरह चारों राज्यों में स्पष्ट जनादेश रहा है. इन चारों राज्यों में लोकसभा की 543 में से 82 सीटें हैं.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा वेल्थ का कहना है, चारों राज्यों हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई है. चारों ही राज्यों में सत्तारूढ़ दलों का द्विपक्षीय मुकाबला रहा. तीन राज्यों में BJP और कांग्रेस में सीधी टक्कर थी. जबकि तेलंगाना में BRS को मामूली मार्जिन से कांग्रेस ने सत्ता से बाहर किया है. हिंदी हर्टलैंड के तीन बड़े राज्यों में BJP की जबरदस्त जीत का असर 2024 के लोकसभा चुनावों में देखने को मिलेगा.
शेयर बाजार पर क्या होगा असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नुवामा का कहना है कि मार्केट पॉलिटिक रिस्क को डिस्काउंट कर अब मार्केट चुनावी नतीजों पर तेजी दिखा सकता है. फिर भी, मीडियम टर्म आउटलुक अर्निंग्स, लिक्विविडटी और ब्याज दरों पर निर्भर है.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है, इक्विटी मार्केट इस बात को लेकर चिंतित था कि राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे का 2024 के आम चुनावों पर क्या असर होगा. नतीजे साफ तौर पर BJP के पक्ष हैं. मार्केट का मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को लेकर ज्यादा भरासेमंद है और 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यही राजनीतिक हालात बने रहते हैं, तो इससे बाजार को नया बूस्ट मिल सकता है. बाजार का सेंटीमेंट मजबूत है और मार्केट में प्रीइलेक्शन रैली देखने को मिल सकती है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि पिछले 5 आम चुनावों (1999-2019) के नतीजों के ऐलान के छह महीने के भीतर (नवंबर से मई) निफ्टी का रिटर्न 9 फीसदी 36 फीसदी रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि देश के मैक्रो और माइक्रो फंडामेंटल मजबूत बने हुए हैं. 1HFY24 में रीयल GDP ग्रोथ 7.7 फीसदी रही है. मैन्युफैक्चरिंग और इन्वेस्टमेंट सेक्टर से जीडीपी ग्रोथ को तगड़ा सपोर्ट मिला है. दूसरी ओर, कॉरपोरेट्स की अर्निंग्स दमदार रही है. 1HFY24 में निफ्टी की अर्निंग्स ग्रौथ 30 फीसदी रही है. FY24 में 20% की दमदार अर्निंग्स ग्रोथ का अनुमान है. GST कलेक्शन, ऑटो सेल्स के मंथली आंकड़ें, पावर डिमांड और PMI डाटा जैसे हाई फ्रिक्वेंसी डेटा अच्छे रहे हैं. ग्लोबल फैक्टर भी सपोर्ट दे रहे हैं. ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में है. बॉन्ड यील्ड स्थिर है. निफ्टी आकर्षक वैल्युएशंस पर 17.8x
FY25E EPS पर ट्रेड कर रहा है. यह 20x के लॉन्ग टर्म औसत से नीचे है.
किस सेक्टर और शेयरों में बनेगा पैसा
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बाजार में आने वाले दिनों में कुछ सेक्टर और थीम दमदार परफॉर्मेंस दिखा सकते हैं. BFSI, Industrials, Real Estate, Auto और Consumer Discretionary सेक्टर अच्छाी ग्रोथ दिखा सकते हैं. इनमें लार्ज कैप और मिडकैप में अच्छी ग्रोथ आ सकती है.
लार्ज कैप स्पेस से SBI, Axis Bank, M&M, HERO HONDA, L&T, ULTRATECH, TITAN और Indian Hotels निवेश के लिए बेहतर हैं. वहीं मिड-कैप से Godrej Prop, Indian Hotels, LemonTree, Sunteck Realty, PNB Housing, Angel One और Global Health में निवेश से अच्छा पैसा बन सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:26 PM IST