शेयर बाजार में आज वैसे तो फार्मा सेक्टर में सुस्ती देखने को मिल रही है. ऐसे में किसी शेयर में निवेश करने को लेकर सही फैसला लेना आसान नहीं है. फार्मा सेक्टर की एक कपंनी बायोकॉन को लेकर रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा ने आज निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है. इसमें उनका कहना है कि हाल के कुछ समय से इस शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है और अब यह 250 के करीब है. उनका कहना है कि इसमें अब काफी करेक्शन हो चुका है और आगे और करेक्शन की संभावना कम है, क्योंकि फंडामेंटल्स इसके काफी मजबूत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शर्मा कहते हैं कि एक्स बोनस के आधार पर भी मैं इसको कैलकुलेट करूं तो इनकी चालू वर्ष की कमाई 11 रुपये के आस-पास आएगी और अगले साल की बात करूं तो 15-16 रुपये की कमाई आ सकती है. इसलिए मैं समझता हूं कि यह शेयर आसानी से 300-320-330 तक जा सकता है. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी है जो आरएंडडी पर ध्यान ज्यादा देती है. कुल राजस्व का 10 प्रतिशत पैसा इनका आरएंडडी पर खर्च होता है.यह कंपनी ह्यूमन इंसुलिन की न सिर्फ भारत में बल्कि एशिया में लीडर है. इसका ग्लोबल मार्केट शेयर 12 प्रतिशत से भी अधिक है.

शर्मा ने इस शेयर को लेकर निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है. वह कहते हैं कंपनी ने ढाई-तीन साल पहले इसने एक शेयर पर दो शेयर बोनस दिए थे और अभी इसने वन इज टू वन शेयर दे दिया. इससे पता चलता है कि कंपनी अपने ग्रोथ और भविष्य को लेकर कितने आत्मविश्वास में है. इसलिए इस शेयर को जरूर खरदीना चाहिए, क्योंकि इस स्तर से शेयर के नीचे जाने की संभावना बेहद कम है और अगले 12 महीने में यह 300-325 या 350 तक हो सकता है.