Liquor stocks: देश की लिकर कंपनियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार यूके एफटीए (UK FTA) को दिवाली से पहले जारी कर देगी. सरकार ने यूके  एफटीए को लागू करने के लिए दिवाली की डेडलाइन तय की थी. जिसे सरकार अब चूकना नहीं चाहती है. वहीं यूके में 11 अक्टूबर से दोबारा संसद की कार्यवाही शुरू होगी. उस दौरान इस फैसले पर चर्चा होगी. ऐसा माना जा रहा है कि 22 सितंबर तक इसे पास कर दिया जाएगा. दिवाली से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे और दोनों देशों के वित्त मंत्री इस पर हस्ताक्षर करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार इस बात को लेकर गंभीर है और किसी भी कीमत पर इस डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है. PMO ने कल इस पर बड़ी बैठक की है. लिकर पर अभी 150 फीसदी की ड्यूटी लगती है. इसे अगले तीन साल में 30% पर लाई जाएगी. 

 

फोकस में लिकर शेयर

विदेशों में लिकर एक्सपोर्ट पर ड्यूटी में राहत मिलेगा. कच्चा माल सप्लाई करने के लिए ड्यूटी नहीं लगेगी. यूके 3 साल Maturation की शर्त में बदलाव को राजी हो गया है. मंगलवार को लिकर शेयरों में तेजी का रुख है. यूनाइटेड स्पिरीट्स 2.12%, ग्लोबस स्पिरीट्स 2%, एसोसिएटेड अल्कोहल्स 5.30% की तेजी दर्ज की गई.

आपको बता दें कि भारत यूके का 12वां सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. वहीं भारत का यूके 7वां सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. भारत और ब्रिटेन के बीच फिलहाल 50 अरब  डॉलर का कारोबार है जिसे बढ़ा 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.