भारती टेलीकॉम (Bharti telecom) ने 8,433 करोड़ रुपये में एयरटेल (Airtel) में 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेची है. कंपनी ने बताया कि इस बिक्री का पूरा इस्तेमाल भारती टेलीकॉम की कर्ज अदायगी में होगा, और इसके साथ ही कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस की रिसर्च टीम की सदस्‍य देवांशी अशर के मुताबिक इस डील में Societe Generale, Blackrock, Norges Bank और Fidelity Investments ने हिस्‍सा लिया है. सोसाइटी जनरल ने करीब 3.5 करोड़ शेयर खरीदे हैं. इस कारण आज शेयर बाजार में इन शेयरों पर फिर फोकस रहेगा.

कंपनी के मुताबिक इस सौदे के बाद भारती समूह और सिंगटेल के पास भारती एयरटेल में 56.23 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी. भारती एयरटेल ने कहा कि इस सौदे को कई गुना अभिदान मिला और सभी श्रेणियों के निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई, जिसमें भारत, एशिया, यूरोप और अमेरिका के निवेशक शामिल हैं. 

बयान के मुताबिक भारती एयरटेल लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने ब्‍लॉक डील में बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए संस्थागत निवेशकों को भारती एयरटेल की 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है.

भारती टेलीकॉम ने इस बिक्री के जरिए 8,433 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. कंपनी ने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री में कई मौजूदा और नए शेयरधारकों ने हिस्सा लिया, जिसमें वैश्विक म्यूचुअल फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड्स, मल्टी स्ट्रेटजी फंड्स और घरेलू संस्थागत निवेशक शामिल हैं. 

Zee Business Live TV

इस बिक्री के साथ ही भारती एयरटेल पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी, जिससे कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल में भी सुधार होगा.