भारती टेलीकॉम (Bharti telecom) मंगलवार को एक सेकंडरी मार्केट ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल (Bharti airtel) में अपने एक अरब डॉलर के शेयर बेचने जा रही है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम की सदस्‍य देवांशी अशर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी की ब्‍लॉक डील के जरिए स्‍टेक बेचने की योजना है. इस बिक्री से कंपनी करीब 7600 करोड़ रुपए (1 अरब डॉलर) जुटाएगी. इस डील में 15 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारती टेलीकॉम, दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी है. भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की 38.79 फीसदी हिस्सेदारी है, जो ब्लॉक डील के बाद 2.75 फीसदी तक घट जाएगी. 

एक्सचेंज डेटा के अनुसार प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 58.98 फीसदी है. सिंगापुर टेलीकॉम भारती एयरटेल के साथ एक रणनीतिक साझेदार है. वहीं जेपी मॉर्गन लेनदेन के लिए प्लेसमेंट एजेंट है.

Zee Business Live TV

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 22 मई को फ्लोर कीमत 558 रुपये प्रति इक्विटी शेयर छह फीसदी की छूट के साथ 593.20 रुपये के करीब है. यह सौदा 31 मार्च, 2020 तक कुल शेयरों का 2.75 फीसदी तक 15 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए लगभग एक अरब डॉलर का होगा.

मूल्य निर्धारण पर कोई मार्गदर्शन तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक कि 26 मई, 2020 को स्टॉक एक्सचेंज में इक्विटी शेयर क्रॉस नहीं हो जाते. भारती एयरटेल की मौजूदा मार्केट कैप 3.23 लाख करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि इस सौदे से कंपनी को शुद्ध रूप से ऋण मुक्त होने में भी मदद मिलेगी.