Bharti Airtel stock performance: टेलिकॉम सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्च 2022 तिमाही के नतीजे अनुमान बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा दोगुने से ज्‍यादा बढ़ा है और रेवेन्‍यू में 22 फीसदी का उछाल आया है. नतीजों के बाद 18 मई को भारती एयरटेल के शेयर में बढ़त देखी गई. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मोबाइल रेवेन्‍यू और एबिटडा अनुमान से बेहतर रहा है. 

Bharti Airtel: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 953 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY22 में कंपनी का इंडिया मोबाइल रेवेन्‍यू/एबिटडा अनुमान से बेहतर रहा है. 4G स‍ब्‍सक्रिप्‍शन बढ़ा है. एवरेज रेवेन्‍यू पर यूजर (ARPU) अनुमान से ज्‍यादा रहा है. ब्रॉडबैंड और एंटरप्राइस बिजनेस में ग्रोथ रही है. हालांकि, DTH बिजनेस में गिरावट रही है. 

नोमुरा ने भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. स्‍टॉक का टारगेट 855 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे उम्‍मीद से बेहतर रहे हैं.

जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भारती एयरटेल पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 900 रुपये का है. 

क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) की स्‍टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है. 

जेफरीज (Jefferies) ने भारती एयरटेल पर 'बाय' रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 860 रुपये से बढ़ाकर 880 रुपये कर दिया है. 

सिटी ने स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस 875 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

मैक्‍वायरी ने शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 846 रुपये रखा है. 

Bharti Airtel: 35% रिटर्न की उम्‍मीद 

Bharti Airtel के शेयर पर CLSA सबसे ज्‍यादा बुलिश है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर 953 रुपये का टारगेट रखा है. 17 मई को शेयर का प्राइस 707 रुपये रहा. इस तरह करंट भाव से शेयर में आगे करीब 35 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में शेयर में 35 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

Bharti Airtel: कैसे रहे Q4 नतीजे 

भारती एयरटेल का मार्च 2022 को समाप्‍त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 2,008 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 759 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान एयरटेल का ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.3 फीसदी बढ़कर 31,500 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 25,747 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2022 के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) को 4,255 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 15,084 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)