गुरुवार को शेयर बाजार (Share market) में पैसा लगाने से पहले जान लें कि आज किन शेयरों में हलचल रह सकती है. साथ ही किन शेयरों में पैसा लगाकर निवेशक ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर कुछ शेयर निकाले हैं, जिन पर आज कंपनी से जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. आज निवेशक को टेलिकॉम सेक्टर पर नजर बनाकर रखनी है. इसके अलावा Vodafone Idea, Bharti Airtel, Chola Invest, Power Grid, ITI Ltd और Cipla के शेयरों में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bharti Airtel 

भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया पर नजर बनाकर रखें. आज कंपनियों के लिए AGR भुगतान की डेडलाइन है. 20 फीसदी का AGR भुगतान किया जा सकता है. इस पर कोई भी ब्याज संभव नहीं है. 

GHCL 

इसके अलावा GHCL के रिजल्ट्स आने वाले हैं. साथ ही बायबैक पर बोर्ड की बैठक है, जिसके कारण यह स्टॉक फोकस में रह सकता है. 

Chola Invest 

Chola Invest पर भी नजर बनाकर रखें. कंपनी की बोर्ड की बैठक है. साथ ही प्रमोटर्स को प्रेफेंशियल शेयर जारी करने पर भी विचार किया जाएगा. 

Power Grid 

Power Grid के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आज बाजार बंद होने के बाद CPSE इंडेक्स में बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर शेयर पर देखने को मिल सकता है. 

Cipla 

Cipla के शेयर पर भी नजर रखें. USFDA सं कंपनी को OAI मिला है. 16 से 27 के बीच गोवा यूनिट में कंपनी की जांच हुई थी. इस जांच के बाद कंपनी ने सफाई दी है कि कारोबार पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. 

ITI Ltd

कंपनी का FPOकल खुलेगा, जिसके लिए फ्लोर प्राइस 72 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

Oil India

बता दें कंपनी ने डीओटी के दावे के खिलाफ एससी में अर्जी दी थी. कंपनी ने लगभग 48,000 करोड़ के क्लेम की मांग की है.