शेयर बाजार में हर दिन उतार-चढ़ाव बना रहता है. यह उठापटक निवेशकों की खरीदारी और बिकवाली पर निर्भर करती है. अगर आप भी आज बाजार में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो निवेश से पहले जान लें कि कहां पैसा लगाना ज्यादा सुरक्षित है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, बुधवार को Bharti Airtel, Tata Steel, ITI Ltd, MCX, Mindtree, KEI Industries और JSW Steel के शेयर्स पर नजर बनाकर रखें. इन शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, इन सभी शेयरों पर उनसे जुड़ी खबरों का असर दिखेगा, जिसके चलते इन शेयरों में तेजी और गिरावट देखने को मिल सकती है. 

ITI Ltd

कंपनी ने FPO ओपन किया था. कंपनी का इश्यू अब तक 0.49 फीसदी भरा है. यह इश्यू 31 जनवरी को बंद हो जाएगा. इसके प्राइस बैन्ड को भी कंपनी ने गिरा दिया है, जिसके चलते यह स्टॉक आज फोकस में रह सकता है. 

KEI Industries

कंपनी ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. 

Godfrey Philips

ज्यूपिटर AMC ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठाए हैं. ज्यूपिटर AMC की कंपनी में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी है. इसका असर भी शेयर पर देखने को मिलेगा. 

Tata Coffee

कंपनी टाटा केमिकल में 1.6 लाख शेयर बेचेगी. इसका असर टाटा कॉफी और टाटा केमिकल दोनों पर देखने को मिलेगा. 

Allcargo

कंपनी ने अब तक गति के 2.54 करोड़ शेयर खरीदे हैं. हिस्सेदारी खरीदने का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है. 

MCX

सेबी ने कमोडिटी डेरिवेटिव मार्जिन से जुड़े नपियम सख्त किए हैं. इसके अलावा कमोडिटी को उतार-चढ़ाव के मुताबिक कैटेगिरी में डाला है. अब से सभी एक्सचेंज पर एक समान मार्जिन लगेगा, जिसके चलते यह स्टॉक फोकस में रहेगा. 

Mindtree

2 और बड़े अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. इसका असर बाजार में देखने को मिलेगा. 

Bharti Airtel

 DGFT ने कंपनी को डिनाइड एंट्री लिस्ट में डाला है. एक्सपोर्ट नियम नहीं मानने के चलते यह फैसला लिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

इन स्टॉक पर भी रखें नजर

इसके अलावा आज Tata Steel, JSW Steel के शेयर्स NINL को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं, जिसके कारण इन स्टॉक पर भी नजर बनाकर रखें.