गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में काफी उठापटक देखने को मिली थी. इस दौरान बीएसई के प्रमुख इंडेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स ने पहली बार 42,000 के स्तर को पार किया था. वहीं, निफ्टी ने (Nifty) भी नया रिकॉर्ड बनाया था. इसी बीच अगर आप आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कोई भी शेयर खरीदने या बेचने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले विचार कर लें कि किस शेयर में पैसा लगाना है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 20 स्टॉक्स निकाले हैं. इसमें खरीदारी और बिकवाली दोनों ही तरह के शेयर्स शामिल हैं तो खरीदने या बेचने से पहले ये लिस्ट जरुर देख लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयरों में बिकवाली और खरीदारी की राय

कुशल के मुताबिक निवेशकों को आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel), भारती इंफ्राटेल (Bharti Infratel), ग्रासिम (Grasim), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और अल्ट्राटेक (Ultratech) के शेयरों में बिकवाली करके चलनी हैं. अगर आप नुकसान से बचना चाहते हैं तो इन शेयरों में बिकवाली करें. वहीं, आशीष ने आज जीएमडीसी (GMDC), एचईजी (HEG), जस्ट डायल (Just Dial) और इंडिया बैंक (Indian Bank) J&K Bank जैसे कई शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी हैं. 

कुशल के शेयर-

1. Grasim - बेचे

टारगेट प्राइस- 734 रुपए

स्टॉप लॉस- 763 रुपए

2. Ultratech - बेचे

टारगेट प्राइस- 4354 रुपए

स्टॉप लॉस- 4518 रुपए

3. Bharti Airtel -  बेचे

टारगेट प्राइस- 460 रुपए

स्टॉपलॉस- 480 रुपए

4. Bharti Infratel - बेचे

टारगेट प्राइस- 236 रुपए

स्टॉपलॉस- 246 रुपए

5. BOB - बेचे

टारगेट प्राइस- 94 रुपए

स्टॉपलॉस- 99 रुपए

6. PVR - बेचे

टारगेट प्राइस- 1860 रुपए

स्टॉपलॉस- 1934 रुपए

7. Adani Enterprises - बेचे

टारगेट प्राइस- 213 रुपए

स्टॉपलॉस- 223 रुपए

8. Rallis India - खरीदें

टारगेट प्राइस- 200 रुपए

स्टॉपलॉस- 191 रुपए

9. Tata Metaliks - खरीदें

टारगेट प्राइस- 673 रुपए

स्टॉप लॉस- 660 रुपए

10. Max Financial - खरीदें

टारगेट प्राइस- 545 रुपए

स्टॉपलॉस- 523 रुपए

आशीष के शेयर -

1. GMDC - खरीदें

टारगेट प्राइस- 73.5 रुपए

स्टॉप लॉस- 67 रुपए

2. HEG - खरीदें

टारगेट प्राइस- 1174 रुपए

स्टॉप लॉस- 1115 रुपए

3. Ramkrishna Forgings - खरीदें

टारगेट प्राइस- 427 रुपए

स्टॉप लॉस- 393 रुपए

4. MM Forgings - खरीदें

टारगेट प्राइस- 447 रुपए

स्टॉप लॉस- 420 रुपए

5. Just Dial - खरीदें

टारगेट प्राइस- 608 रुपए

स्टॉप लॉस- 588 रुपए

6. Kaya  - खरीदें

टारगेट प्राइस- 430 रुपए

स्टॉप लॉस- 390 रुपए

7. BF Utilities - खरीदें

टारगेट प्राइस- 360 रुपए

स्टॉप लॉस- 336 रुपए

8. J&K Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 32 रुपए

स्टॉप लॉस- 30.2 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

9. Indian Bank - खरीदें

टारगेट प्राइस- 105 रुपए

स्टॉप लॉस- 101 रुपए

10. Dishman Carbogen - खरीदें

टारगेट प्राइस- 91 रुपए

स्टॉप लॉस- 87.80 रुपए