Bharat Forge stock performance: ऑटो कम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 160.37 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. जून तिमाही में कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है. यूरोपीयन बिजनेस का कमजोर मार्केट परिस्थितियों और प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा के बावजूद मजूबत रहा. Bharat Forge को पहली तिमाही में घरेलू बिजनेस को 350 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. Q1FY23 नतीजों के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस का मिलाजुला रिएक्शन हैं. एक ब्रोकरेज ने बेचने की सलाह दी है तो एक अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है.

Bharat Forge: कैसे रहे Q1 नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 160.37 करोड़ रुपये रहा.  पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 152.75 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की आय 2851.46 करोड़ रुपये रही. पिछले साल समान तिमाही में आय 2107.68 करोड़ रुपये रही थी. भारत फोर्ज को इस दौरान घरेलू बिजनेस को 350 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला.

Bharat Forge पर ब्रोकरेज की राय

CLSA- Outperform

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने भारत फोर्ज के स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दी है. इसके साथ ही, उसने प्रति शेयर टारगेट 799 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित करता है. नए ऑर्डर पर में सुधार नजर आ रहा है. स्टैंडअलोन नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस अगले दो वर्षों तक अच्छा रह सकता है. नॉन-ऑटो बिजनेस में  स्केल अप से रेवेन्यू और मार्जिन में सुधार है.

UBS- Buy

ब्रोकरेज हाउस UBS ने भारत फोर्ज पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 870 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति शेयर का किया है. 11 अगस्त 2022 को शेयर 736 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 23 फीसदी तक रिटर्न स्टॉक में मिल सकता है.

Nomura- Buy

ब्रोकरेज नोमुरा ने Bharat Forge पर खऱीदारी की सलाह बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 838 रुपये का रखा है.

Jefferies- Underperform

वहीं जेफरीज ने भारत फोर्ज पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 540 रुपये का रखा है.

Citi- Sell

जबकि ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी ने Bharat Forge पर Sell की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 590 रुपये का दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)