Stocks in News: Q4 अपडेट और खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकता है उछाल, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News:ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
Tech Mahindra ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी की आय में 6 फीसदी का उछाल देखा गया. वहीं मुनाफे में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि कंपनी के मार्जिन में गिरावट है.
Eicher Motors के नतीजे अनुमान से बेहतर आए है. कंपनी को आय में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है. वहीं मुनाफे में 16 फीसदी की तेजी है.
Bank of Baroda के नतीजे अच्छे आए हैं. कंपनी के मुनाफे में तेजी है, कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है और NII में भी तेजी देखने को मिली है.
Balkrishna Industries ने मिले जुले नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं आय में 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
REC के नतीजे अच्छे रहे हैं. मुनाफे में 10 फीसदी की तेजी है और NIIs में 15 फीसदी का उछाल है.
D mart ने भी अच्छे नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी का उछाल है तो वहीं आय में 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
JK Paper के नतीजे अच्छे आए हैं. कंपनी के मार्जिन स्थिर रहे हैं वहीं मुनाफे में 25 फीसदी का उछाल है और आय में 49 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Nazara Technologies के नतीजे भी दमदार रहे. हालांकि कंपनी के मुनाफे में 31 फीसदी की गिरावट है लेकिन आय में 42 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
Bharat Forge, MCX के शेयरों पर नजर रखनी है.
Punjab Alkali के शेयर पर नजर रहेगी. आज से एनएसई पर लिस्टिंग होगी.
Infosys के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कर्मचारी मुद्दों को लेकर श्रम मंत्रालय में बैठक है.
Delhivery IPO आखिरी दिन 1.6 गुना भरकर बंद हुआ है.
Venus Pipe IPO आखिरी दिन 16.31 गुना भरकर बंद हुआ है.
Ambuja Cement, ACC के शेयरों पर नजर रहेगी. अडानी ग्रुप अंबुजा और एसीसी सीमेंट का अधिग्रहण करेगा. ये डील करीब 80000 हजार करोड़ रुपए है.
ITC, Britannia जैसे एफएमसीजी के शेयर पर नजर रहेगी. गेहूं के एक्सपोर्ट पर सरकार ने रोक लगा दी है.
Maruti Suzuki ने सोनीपत में नए प्लांट के लिए 800 एकड़ की जमीन ली है. 11000 करोड़ रुपए की लागत से ये प्लांट बनेगा.
IGL के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ा दी गई हैं.