भारत बॉन्‍ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) लॉन्‍च हो चुका है. पहले दिन गुरुवार को संस्थागत निवेशकों से इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व खंड में करीब 3,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं, जो उसके आकार का 1.7 गुना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बांड ETF के जरिये सरकार का 15,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. एंकर निवेशकों के लिए यह ऑफर गुरुवार को खुला. खुदरा निवेशकों के लिए यह आज से खुल गया है. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के मुताबिक भारत बॉन्‍ड ETF का न्‍यू फंड ऑफर (NFO) में एंकर निवेशकों के खंड को 1.7 गुना यानी 2,980 करोड़ रुपये का अभिदान मिला है. 

करीब 7,000 करोड़ रुपये के NFO का करीब 25 प्रतिशत एंकर निवेशकों के लिए रिजर्व है. यह निर्गम सभी निवेशकों के लिए 13 से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा.

एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) भारत बांड ETF के ऑफर का प्रबंधन कर रही है. भारत बांड ETF को हाल में मंजूरी मिली है. यह देश का पहला कॉरपोरेट बांड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है. एडलवाइस एएमसी के मुताबिक निवेशक इस ईटीएफ को सबस्‍क्राइब कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम यूनिट 1,000 रुपये की है. 

इसमें 3 साल का मैच्‍योरिटी पीरियड (2023) में 2,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प होगा. इसके अलावा 10 साल (2030) की परिपक्वता अवधि में 4,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाई जाएगी, जिसमें 6,000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प मौजूद होगा. 

ETF न्यूनतम 1,000 रुपये में निवेशकों को उपलब्ध होंगे और इन ईटीएफ को रखने वाले निवेशकों को पूंजीगत लाभ के साथ ही इंडेक्स में आने वाले बदलाव का लाभ मिलेगा.